ETV Bharat / state

ग्वालियर में दलित महिला के साथ घर में घुसकर रेप, पड़ोसी ने दिया वारदात को अंजाम

ग्वालियर में पड़ोसी ने घर में घुसकर महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. साथ ही महिला को धमकाया भी. वहीं इंदौर में मारपीट की शिकायत लेकर एक पक्ष डीसीपी के पास पहुंचा.

Gwalior Rape Case
क्राइम न्यूज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 5:25 PM IST

दलित महिला के साथ रेप

ग्वालियर/इंदौर। ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरौआ गांव में रहने वाली एक दलित महिला के साथ पड़ोसी ने उस समय दुष्कर्म कर दिया. जब उसका पति घर से बाहर गया हुआ था. पड़ोसी युवक महिला के घर में घुसा और उसके अकेले होने का फायदा उठाकर दुष्कर्म कर दिया. बाद में महिला को धमका कर आरोपी पड़ोसी वहां से फरार हो गया. वहीं इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सड़क पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. मामले में पुलिस ने नाममात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, तो पीड़ित परिवार शिकायत लेकर डीसीपी के पास पहुंचा. जिस पर डीसीपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पड़ोसी ने किया महिला से रेप: ग्वालियर मामले में महिला ने पति के आने के बाद पड़ोसी की हरकत के बारे में बताया. इसके बाद पति-पत्नी पुरानी छावनी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस का कहना है कि 'जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. महिला का पति मजदूर है और वह घटना के समय मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था. पुरानी छावनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीड़न के अलावा घर में घुसकर बलात्कार करने धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा.

यहां पढ़ें...

डीसीपी के पास पहुंचे परिवार: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दीपावली के समय सड़क पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर विवाद हुआ. मामले में दोनों ही पक्ष खजराना थाने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर नाममात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. इस बात पर दूसरा पक्ष पूरे मामले की शिकायत लेकर डीसीपी के पास पहुंचा. उन्हें इस बात की जानकारी दी. मारपीट करने वाले लोगों ने उन्हें जाति सूचक शब्दों के साथ ही अलग-अलग तरह से अपमानित किया, लेकिन जब वह खजराना थाने पर पूरे मामले की शिकायत लेकर पहुंचे, तो किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई. पीड़ित पक्ष ने इस दौरान डीसीपी को एक वीडियो भी मारपीट का दिया है. जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से पीड़ित महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की जा रही है.

दलित महिला के साथ रेप

ग्वालियर/इंदौर। ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरौआ गांव में रहने वाली एक दलित महिला के साथ पड़ोसी ने उस समय दुष्कर्म कर दिया. जब उसका पति घर से बाहर गया हुआ था. पड़ोसी युवक महिला के घर में घुसा और उसके अकेले होने का फायदा उठाकर दुष्कर्म कर दिया. बाद में महिला को धमका कर आरोपी पड़ोसी वहां से फरार हो गया. वहीं इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सड़क पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. मामले में पुलिस ने नाममात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, तो पीड़ित परिवार शिकायत लेकर डीसीपी के पास पहुंचा. जिस पर डीसीपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पड़ोसी ने किया महिला से रेप: ग्वालियर मामले में महिला ने पति के आने के बाद पड़ोसी की हरकत के बारे में बताया. इसके बाद पति-पत्नी पुरानी छावनी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस का कहना है कि 'जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. महिला का पति मजदूर है और वह घटना के समय मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था. पुरानी छावनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दलित उत्पीड़न के अलावा घर में घुसकर बलात्कार करने धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा.

यहां पढ़ें...

डीसीपी के पास पहुंचे परिवार: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दीपावली के समय सड़क पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर विवाद हुआ. मामले में दोनों ही पक्ष खजराना थाने पहुंचे तो पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर नाममात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया. इस बात पर दूसरा पक्ष पूरे मामले की शिकायत लेकर डीसीपी के पास पहुंचा. उन्हें इस बात की जानकारी दी. मारपीट करने वाले लोगों ने उन्हें जाति सूचक शब्दों के साथ ही अलग-अलग तरह से अपमानित किया, लेकिन जब वह खजराना थाने पर पूरे मामले की शिकायत लेकर पहुंचे, तो किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं की गई. पीड़ित पक्ष ने इस दौरान डीसीपी को एक वीडियो भी मारपीट का दिया है. जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से पीड़ित महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.