ETV Bharat / state

आधी रात को महिला के घर में घुसा पड़ोसी, बेटे की हत्या की धमकी देकर दलित से किया रेप, सरगर्मी से तलाश जारी - ग्वालियर में दलित महिला से रेप

Gwalior Rape Case: ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना इलाके में पड़ोसी द्वारा महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी ने महिला के बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर उसे हवस का शिकार बनाया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

Neighbor raped Dalit woman in gwalior
ग्वालियर में घर में घुसकर पड़ोसी ने किया रेप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 1:34 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला के साथ उसके ही घर में घुसकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाश महिला के घर में घुस गया और उसने महिला के इकलौते बेटे को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर डराया और फिर उसके साथ बलात्कार करके फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है की टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

घर में घुसा पड़ोसी युवक: घटना शहर के ग्वालियर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुरानी छावनी थाना इलाके में स्थित ग्राम बरौआ की है. पुलिस के अनुसार गांव की रहने वाली 32 साल की दलित महिला ने थाने में पहुंचकर बताया कि चार साल पहले उसके पति लापता हो गए थे तभी से वह अपने ससुरालवालों के साथ उसी घर के एक हिस्से में अलग अपने बच्चे के साथ रहती है. बीती रात वह खाना खाने के बाद अपने बेटे के साथ घर की ऊपर मंजिल पर स्थित अपने कमरे में सोने चली गयी. रात्रि लगभग 12 बजे उसके पड़ोस में रहने वाला युवक छत के रास्ते से उसके कमरे में पहुंच गया. आते ही वह उस पर झपटा और गलत हरकत करने लगा. उसने विरोध किया तो उसका मुंह दबा लिया और बेटे की हत्या की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया.

Also Read:

जेठ ने की महिला को बचाने की कोशिश: इस घटना के दौरान वह लगातार विरोध करती रही, आहट पाकर उसके जेठ ऊपर आये और उन्होंने आरोपी को दबोचने की कोशिश भी की, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर खुद को छुड़ाकर छत के रास्ते वहां से फरार हो गया. घटना की रात को ही महिला अपने ससुराल वालों के साथ थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाकर केस दर्ज कराया.

आरोपी की तलाश में पुलिस: एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि ''नामजद आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर रेप, जान से मारने की धमकी देने और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अनेक जगह दबिश भी दी गई है, लेकिन अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला के साथ उसके ही घर में घुसकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाश महिला के घर में घुस गया और उसने महिला के इकलौते बेटे को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर डराया और फिर उसके साथ बलात्कार करके फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है की टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

घर में घुसा पड़ोसी युवक: घटना शहर के ग्वालियर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुरानी छावनी थाना इलाके में स्थित ग्राम बरौआ की है. पुलिस के अनुसार गांव की रहने वाली 32 साल की दलित महिला ने थाने में पहुंचकर बताया कि चार साल पहले उसके पति लापता हो गए थे तभी से वह अपने ससुरालवालों के साथ उसी घर के एक हिस्से में अलग अपने बच्चे के साथ रहती है. बीती रात वह खाना खाने के बाद अपने बेटे के साथ घर की ऊपर मंजिल पर स्थित अपने कमरे में सोने चली गयी. रात्रि लगभग 12 बजे उसके पड़ोस में रहने वाला युवक छत के रास्ते से उसके कमरे में पहुंच गया. आते ही वह उस पर झपटा और गलत हरकत करने लगा. उसने विरोध किया तो उसका मुंह दबा लिया और बेटे की हत्या की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया.

Also Read:

जेठ ने की महिला को बचाने की कोशिश: इस घटना के दौरान वह लगातार विरोध करती रही, आहट पाकर उसके जेठ ऊपर आये और उन्होंने आरोपी को दबोचने की कोशिश भी की, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर खुद को छुड़ाकर छत के रास्ते वहां से फरार हो गया. घटना की रात को ही महिला अपने ससुराल वालों के साथ थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाकर केस दर्ज कराया.

आरोपी की तलाश में पुलिस: एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि ''नामजद आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर रेप, जान से मारने की धमकी देने और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अनेक जगह दबिश भी दी गई है, लेकिन अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.