ETV Bharat / state

मंत्रियों ने नहीं दिया ध्यान तो हिंदू महासभा ने कर दिया लोकार्पण, महाराणा प्रताप रेलवे ओवरब्रिज दिया नाम

ग्वालियर में रेलवे ओवरब्रिज के नवनिर्मित पुल का हिंदू महासभा ने लोकार्पण कर दिया है. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार और हनुमान चालीसा का पाठ कर उद्घाटन किया है.

railway overbridge inauguration by hindu mahasabha
हिंदू महासभा ने किया रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 10:52 PM IST

हिंदू महासभा ने किया रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन

ग्वालियर। हिंदू महासभा ने एक बार फिर रेलवे ओवरब्रिज के नवनिर्मित पुल का अपने स्तर पर लोकार्पण कर दिया है. हिंदू महासभा का कहना है कि, वैदिक मंत्रोच्चार और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ पुल का लोकार्पण किया गया है. रेस कोर्स रोड को तानसेन रोड से जोड़ने वाले इस पुल का शुभारंभ करने के लिए इन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को निवेदन किया था. लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. लिहाजा रविवार को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुल का शुभारंभ कर दिया गया.

मंत्रियों ने नहीं दिया ध्यान: हिंदू महासभा ने इसे महाराणा प्रताप ब्रिज का नाम दिया है. इससे पहले हिंदू महासभा ने सिंधिया कन्या विद्यालय और गांधी रोड को जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज का भी इसी तरह लोकार्पण किया था. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने कहा कि, हमने पहले इस रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कहा था. उनसे इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन करने के लिए मांग की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया इसी वजह से हमने खुद इसका उद्घाटन कर दिया.

ये भी खबरें पढ़ें...

हिंदू महासभा ने की थी घोषणा: हिंदू महासभा ने 21 फरवरी को घोषणा की थी कि, यदि जल्द ही इस नवनिर्मित पुल का शुभारंभ नहीं किया गया तो वह खुद ही इसका लोकार्पण कर देंगे. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस किस तरह से हिंदू महासभा के कार्यकर्ता पुजारी के साथ पुल पर पहुंचे और उन्होंने विधि विधान के साथ ओवरब्रिज पर मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद महाराणा प्रताप ओवरब्रिज का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित कर दिया.

हिंदू महासभा ने किया रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन

ग्वालियर। हिंदू महासभा ने एक बार फिर रेलवे ओवरब्रिज के नवनिर्मित पुल का अपने स्तर पर लोकार्पण कर दिया है. हिंदू महासभा का कहना है कि, वैदिक मंत्रोच्चार और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ पुल का लोकार्पण किया गया है. रेस कोर्स रोड को तानसेन रोड से जोड़ने वाले इस पुल का शुभारंभ करने के लिए इन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को निवेदन किया था. लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. लिहाजा रविवार को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुल का शुभारंभ कर दिया गया.

मंत्रियों ने नहीं दिया ध्यान: हिंदू महासभा ने इसे महाराणा प्रताप ब्रिज का नाम दिया है. इससे पहले हिंदू महासभा ने सिंधिया कन्या विद्यालय और गांधी रोड को जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज का भी इसी तरह लोकार्पण किया था. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने कहा कि, हमने पहले इस रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कहा था. उनसे इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन करने के लिए मांग की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया इसी वजह से हमने खुद इसका उद्घाटन कर दिया.

ये भी खबरें पढ़ें...

हिंदू महासभा ने की थी घोषणा: हिंदू महासभा ने 21 फरवरी को घोषणा की थी कि, यदि जल्द ही इस नवनिर्मित पुल का शुभारंभ नहीं किया गया तो वह खुद ही इसका लोकार्पण कर देंगे. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस किस तरह से हिंदू महासभा के कार्यकर्ता पुजारी के साथ पुल पर पहुंचे और उन्होंने विधि विधान के साथ ओवरब्रिज पर मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद महाराणा प्रताप ओवरब्रिज का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.