ग्वालियर। ग्वालियर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसियों में भारी उत्साह दिख रहा है. मध्यप्रदेश में 4 माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रियंका गांधी ने एक प्रकार से चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ में ले ली है. हाल ही में जबलपुर के बाद प्रियंका गांधी की प्रदेश में यह दूसरी रैली होने जा रही है. ग्वालियर एयरपोर्ट पर आते ही प्रियंका गांधी का प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद प्रियंका गांधी ने इतिहास रचते हुए रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. Priyanka Gandhi Gwalior
रैली को लेकर उमड़े कांग्रेसी : रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल से प्रियंका गांधी सीधे मेला ग्राउंड में होने वाली बड़ी रैली के लिए रवाना हो गईं. इससे पहले रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर महिलाओं ने प्रियंका गांधी का विरोध किया. बताया जाता है कि ये महिलाएं राजस्थान से आई थीं. इनकी संख्या करीब 50 थी. इनका कहना था कि राजस्थान में महिलाओं पर अपराध बढ़े हैं. बता दें कि ग्वालियर में प्रियंका गांधी की रैली के लिए कांग्रेस नेता 15 दिन से लगातार बैठकें करते रहे हैं. आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लाने की रणनीति बनाई गई. शुक्रवार को ग्वालियर में आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं. रैली स्थल पर कांग्रेसियों का जमावड़ा है. Priyanka Gandhi Gwalior
ये खबरें भी पढ़ें... |
बहुत अहम है प्रियंका का ग्वालियर दौरा : राजनीति के जानकार बताते हैं प्रियंका गांधी का ग्वालियर दौरा बहुत अहम होने जा रहा है. क्योंकि इस इलाके को सिंधिया का गढ़ कहा जाता है. सिंधिया अब बीजेपी में जा चुके हैं. ऐसे में सिंधिया को सबक सिखाने के लिए प्रियंका गांधी से ज्यादा मुफीद चेहरा और कोई नहीं हो सकता. यह भी गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने ग्वालियर अंचल में बीजेपी पर खासी बढ़त बनाई थी. कांग्रेस इस बढ़त को और बढ़ाना चाहती है. निकाय चुनावों में भी कांग्रेस को इस इलाके खासी सफलता मिली थी. इससे कांग्रेस यहां उत्साहित दिख रही है.