ग्वालियर। जिले में महापौर चुनाव में हुई बीजेपी की हार पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि हार जीत चुनाव के दो पहलू होते हैं लेकिन जो परिणाम आए हैं, उनका विश्लेषण करना है. संतुष्टि है कि परिषद में पार्षदों का बहुमत बीजेपी के साथ है. दूसरी तरफ विश्लेषण करने की भी जरूरत है, क्योंकि महापौर की सीट हम नहीं जीत पाए. इसमें कोई दो राय नहीं है, उस पर विश्लेषण करके आगे की कार्यनीति बनाए, जिससे जनता का विश्वास दोबारा हासिल कर पाएं. Union Minister Jyotiraditya Scindia, Scindia preparations for mp assembly elections
कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने काम हमारा: सिंधिया ने आज अपने ग्वालियर प्रवास के तीसरे और अंतिम दिन बीजेपी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. सभी से एकजुट होकर काम करने की अपील की है. इससे पहले उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ताओं का मान सम्मान और मनोबल बढ़ाने का कार्य हम सभी का है. कार्यप्रणाली के आधार पर हम पार्टी और कार्यकर्ता को मजबूत कर पाएं. एक आम कार्यकर्ता की तरह यही हमारी कोशिश है. बैठक में पूर्व के चुनाव, आने वाले कार्यक्रम व अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई है. 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़े की शुरुआत होने वाली है. प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम हैं, उन पर चर्चा की गई है.
Jyotiraditya Scindia: 'महाराज' के बदले अंदाज से सियासी सुगबुगाहट, एमपी में बड़ी दावेदारी की बिछा रहें हैं बिसात
बता दें बीते कुछ दिनों की सिंधिया की कार्यशैली सियासी गलियारों में चर्चा में है. पहले तो इंदौर पहुंचकर कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करना है. इसके बाद ग्वालियर में दलितों के साथ भोजन करना. ग्वालियर में अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधियों और अन्य लोगों के कार्यक्रम में सिंधिया ने शिरकत की. इस दौरान सिंधिया ने न केवल अपने हाथ से खाना परोसा बल्कि उनके साथ बैठकर एक थाली में खाना खाया भी, संभवत: यह पहला मौका रहा होगा जब सिंधिया राजघराने के किसी व्यक्ति ने जनजातीय वर्ग के कार्यक्रम में साथ बैठकर खाना खाया हो. सिंधिया के इस बदले अंदाज को राजनीतिक विश्लेषक सियासी तौर पर अहम मान रहे हैं. Union Minister Jyotiraditya Scindia, Scindia preparations for mp assembly elections