ETV Bharat / state

स्मैक के नशे ने बनाया पेशेवर अपराधी, ऑन डिमांड करते थे वाहन चोरी - Gwalior police seized six stolen bikes

ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो नशे के लिए शहर में बाइक चोरी करता था.

Smack of drunk turned professional thief
स्मैक के नशे ने बनाया पेशेवर चोर,
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 3:21 AM IST

ग्वालियर। ऑन डिमांड चोरी के वाहन उपलब्ध कराने वाला शातिर आरोपी शहर की इंदरगंज पुलिस ने पकड़ा है. पूछताछ में बदमाश के कब्जे से 6 मोटरसाइकिलें बरामद की है. जिनकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए से ज्यादा है. खास बात यह है कि पकड़ा गया आरोपी स्मैक पीने का आदी है. उसने सभी वारदातें नशे की हालत में की है. इस मामले में उसके दो और सहयोगी है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

टैंकर में पानी नहीं शराब ले जा रहे थे तस्कर

नशे के लिए देता था वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदरगंज थाना क्षेत्र के अलीजाबाग एक चोर संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान पुलिस को देखकर खड़े युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. जिसके बाद पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस के सामने जो कुछ कहा सब हैरान रह गए. बदमाश नशे में सारी वारदात को अंजाम दिया करता था.

आरोपी से की जा रही है पूछताछ

खास बात यह है कि वह पहले वाहन खरीदने वाले ग्राहकों से पूछता था कि उसे कौन सी बाइक या स्कूटर चाहिए. फिर उन्हीं की रिक्वायरमेंट के हिसाब से आरोपी युवक चोरी किया करता था. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए चोर के कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की है और उससे पूछताछ जारी है ताकि अन्य बाइक चोरियों का भी खुलासा हो सके.

ग्वालियर। ऑन डिमांड चोरी के वाहन उपलब्ध कराने वाला शातिर आरोपी शहर की इंदरगंज पुलिस ने पकड़ा है. पूछताछ में बदमाश के कब्जे से 6 मोटरसाइकिलें बरामद की है. जिनकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए से ज्यादा है. खास बात यह है कि पकड़ा गया आरोपी स्मैक पीने का आदी है. उसने सभी वारदातें नशे की हालत में की है. इस मामले में उसके दो और सहयोगी है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

टैंकर में पानी नहीं शराब ले जा रहे थे तस्कर

नशे के लिए देता था वारदात को अंजाम

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदरगंज थाना क्षेत्र के अलीजाबाग एक चोर संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान पुलिस को देखकर खड़े युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. जिसके बाद पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस के सामने जो कुछ कहा सब हैरान रह गए. बदमाश नशे में सारी वारदात को अंजाम दिया करता था.

आरोपी से की जा रही है पूछताछ

खास बात यह है कि वह पहले वाहन खरीदने वाले ग्राहकों से पूछता था कि उसे कौन सी बाइक या स्कूटर चाहिए. फिर उन्हीं की रिक्वायरमेंट के हिसाब से आरोपी युवक चोरी किया करता था. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए चोर के कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की है और उससे पूछताछ जारी है ताकि अन्य बाइक चोरियों का भी खुलासा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.