ETV Bharat / state

ज्योतिष विद्या से ठगी करने वाला परिवार गिरफ्तार, अब तक लाखों रुपये का लगाया चूना - ग्वालियर में ज्योतिष विद्या

ग्वालियर में तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. ठगी के इस कार्य में पूरा परिवार लिप्त था.

cheated by astrology
ज्योतिष विद्या से ठगी
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 10:58 PM IST

ग्वालियर। शहर में खादान के नाम पर करोड़ों की ठगी कर गायब हुई गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने चर्चित ज्योतिषाचार्य मनोज शर्मा, बेटे प्रफुल्ल शर्मा और बेटी साक्षी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के खिलाफ दर्ज थीं तीन एफआईआर
शहर के तानसेन नगर में रहने वाला ज्योतिषाचार्य मनोज शर्मा बेहद शातिर ठग है. इस काम में बेटा प्रफुल्ल शर्मा, बेटी साक्षी शर्मा भी शामिल हैं. आरोपी के यहां शहर के बड़े-बड़े व्यापारी, कारोबारी व नेताओं का आना जाना रहता था. बताया जा रहा है आरोपी के खिलाफ पड़ाव थाने में धोखाधड़ी की तीन एफआईआर दर्ज हैं. इसके अलावा शहर के अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं. पड़ाव थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर आरोपियों को पकड़ा है.

तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों को फंसाता था परिवार
मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योतिषाचार्य के परिवार ने शहर के कई बड़े कारोबारी, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर व भाजपा-कांग्रेस नेताओं को अपना शिकार बनाया है. आरोपी तंत्र-मंत्र और ज्योतिषी की कला के जरिए बड़े-बड़े लोगों को घर बुलाता था, फिर उनके कारोबार, ठेकेदारी या खदानों के काम की मंदी को ज्योतिषी विद्या से दूर करने का झांसा देकर पैसे ऐंठता था. आरोपी ने भाजपा नेता विवेक तोमर को बालाघाट की खदानों में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 70 लाख रुपये ठगे. इसी तरह विदेश से लौटे इंजीनियर से 54 लाख रुपए और पुश्तैनी गहने ठगे. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से ठगी के मामले को लेकर पूछताछ में जुट गई है.

फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर की ऑनलाइन ठगी, कार बेचने के नाम पर लगाया 2 लाख का चूना

चर्चित ज्योतिषाचार्य मनोज शर्मा, बेटे प्रफुल्ल शर्मा, बेटी साक्षी कई दिनों से धोखाधड़ी के केस में फरार थे. पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई थी. एसपी ने इस गैंग पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

विवेक अष्ठाना, टीआई, पड़ाव थाना

ग्वालियर। शहर में खादान के नाम पर करोड़ों की ठगी कर गायब हुई गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने चर्चित ज्योतिषाचार्य मनोज शर्मा, बेटे प्रफुल्ल शर्मा और बेटी साक्षी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी के खिलाफ दर्ज थीं तीन एफआईआर
शहर के तानसेन नगर में रहने वाला ज्योतिषाचार्य मनोज शर्मा बेहद शातिर ठग है. इस काम में बेटा प्रफुल्ल शर्मा, बेटी साक्षी शर्मा भी शामिल हैं. आरोपी के यहां शहर के बड़े-बड़े व्यापारी, कारोबारी व नेताओं का आना जाना रहता था. बताया जा रहा है आरोपी के खिलाफ पड़ाव थाने में धोखाधड़ी की तीन एफआईआर दर्ज हैं. इसके अलावा शहर के अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं. पड़ाव थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर आरोपियों को पकड़ा है.

तंत्र-मंत्र की विद्या से लोगों को फंसाता था परिवार
मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योतिषाचार्य के परिवार ने शहर के कई बड़े कारोबारी, व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर व भाजपा-कांग्रेस नेताओं को अपना शिकार बनाया है. आरोपी तंत्र-मंत्र और ज्योतिषी की कला के जरिए बड़े-बड़े लोगों को घर बुलाता था, फिर उनके कारोबार, ठेकेदारी या खदानों के काम की मंदी को ज्योतिषी विद्या से दूर करने का झांसा देकर पैसे ऐंठता था. आरोपी ने भाजपा नेता विवेक तोमर को बालाघाट की खदानों में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 70 लाख रुपये ठगे. इसी तरह विदेश से लौटे इंजीनियर से 54 लाख रुपए और पुश्तैनी गहने ठगे. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से ठगी के मामले को लेकर पूछताछ में जुट गई है.

फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर की ऑनलाइन ठगी, कार बेचने के नाम पर लगाया 2 लाख का चूना

चर्चित ज्योतिषाचार्य मनोज शर्मा, बेटे प्रफुल्ल शर्मा, बेटी साक्षी कई दिनों से धोखाधड़ी के केस में फरार थे. पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई थी. एसपी ने इस गैंग पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

विवेक अष्ठाना, टीआई, पड़ाव थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.