ETV Bharat / state

इंग्लिश चैनल पार करेंगे पैरा स्विमर विनोद जाटव, 5 सदस्यों की टीम में हुआ चयन - gwalior news

ग्वालियर जिले के दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव का चयन लंदन में आयोजित होने वाली पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप की भारतीय टीम में हुआ है. वह इंग्लिश चैनल को पार करेंगे.

इंग्लिश चैनल को पार करेंगे दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:04 PM IST

ग्वालियर। इंग्लैंड के लंदन में आयोजित होने वाली पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व शहर के दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव करेंगे. यह चैंपियनशिप 21 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत की 5 सदस्यीय टीम इंग्लिश चैनल में तैराकी करेगी.

इंग्लिश चैनल को पार करेंगे दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव
इंग्लिश चैनल दुनिया के सात सबसे बड़े चैनलों में से एक है, जिसको 12 से 14 घंटे में पार करने के उद्देश्य से भारतीय टीम उतरेगी. टीम में राजस्थान और महाराष्ट्र से दो- दो स्विमर शामिल हैं, जिसमें दो लड़कियां भी शामिल है. विनोद हाल ही में कैटरीना चैनल को पार कर भारत लौटे हैं. उन्होंने गुजरात के गोधरा में 5 डे नॉन स्टॉप पैरा स्विमर में बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनका चयन इंग्लिश चैनल पार करने वाली टीम में हुआ.इंग्लिश और केटलीना चैनल पार कर चुके सतेंद्र सिंह लोहिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ उन्होंने इंग्लिश चैनल पार किया था, वह पूरा होता नजर आ रहा है, क्योंकि उनके अलावा भी ग्वालियर से कुछ युवा है जो इन चैनलों को पार करने की दिशा में अच्छा प्रयास कर रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी तरह विनोद भी इंग्लिश चैनल पार करके ग्वालियर के साथ-साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगा.

ग्वालियर। इंग्लैंड के लंदन में आयोजित होने वाली पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व शहर के दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव करेंगे. यह चैंपियनशिप 21 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत की 5 सदस्यीय टीम इंग्लिश चैनल में तैराकी करेगी.

इंग्लिश चैनल को पार करेंगे दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव
इंग्लिश चैनल दुनिया के सात सबसे बड़े चैनलों में से एक है, जिसको 12 से 14 घंटे में पार करने के उद्देश्य से भारतीय टीम उतरेगी. टीम में राजस्थान और महाराष्ट्र से दो- दो स्विमर शामिल हैं, जिसमें दो लड़कियां भी शामिल है. विनोद हाल ही में कैटरीना चैनल को पार कर भारत लौटे हैं. उन्होंने गुजरात के गोधरा में 5 डे नॉन स्टॉप पैरा स्विमर में बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनका चयन इंग्लिश चैनल पार करने वाली टीम में हुआ.इंग्लिश और केटलीना चैनल पार कर चुके सतेंद्र सिंह लोहिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य के साथ उन्होंने इंग्लिश चैनल पार किया था, वह पूरा होता नजर आ रहा है, क्योंकि उनके अलावा भी ग्वालियर से कुछ युवा है जो इन चैनलों को पार करने की दिशा में अच्छा प्रयास कर रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी तरह विनोद भी इंग्लिश चैनल पार करके ग्वालियर के साथ-साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगा.
Intro:ग्वालियर-इंग्लिश और केटलीना चैनल पार कर चुके सतेंद्र सिंह लोहिया के बाद अब शहर का एक और जवांज पैरा स्विमर विनोज जाटव इतिहास रचने जा रहा है। ग्वालियर शहर के दिव्यांग पैरा स्विमर विनोद जाटव का चयन इंग्लैंड के लंदन में इंग्लिश चैनल को पार करने वाली टीम में हुआ है। बता दें कि भारत में पांच स्विमर्स का चयन हुआ है जिसमें ग्वालियर में रहने वाले दिव्यांग तेरा स्विमर्स विनोद जाटव का नाम शामिल है यह टीम सितंबर 2019 में लंदन में इंग्लिश चैनल में तैराकी करेगी ।यह टीम 42 किलोमीटर लंबे इस चैनल 12 घंटे से 14 घंटे व्यापार करने की उद्देश्य उतरेगी। इंग्लिश चैनल दुनिया के 7 सबसे बड़े चैनलों में शामिल है। विनोद की टीम में राजस्थान और महाराष्ट्र से दो दो स्विमर शामिल है इस 5 सदस्य टीम में 2 लड़कियां भी शामिल है।


Body:विनोद से पहले 1 साल पहले ग्वालियर शहर के पेड़ों से हमारे इस चैनल को पार कर चुके हैं हाल में ही व कैटरीना चैनल को पार कर भारत लौटे हैं शहर में रहने वाले दिव्यांग तेरा सिमर विनोद जाटव बचपन से ही पोलियो का शिकार है और पोलियो की वजह से उसका एक पैर खराब है साथ ही बचपन में ही विनोद के पिता का देहांत हो गया है और 7 साल पहले मां भी चल बसी थी। विनोद नहीं कभी हिम्मत नहीं हारी। बचपन से ही विनोद को स्विमिंग का शौक था और वह सोख धीरे-धीरे उसके सपनों में बदल गया। विनोद स्विमिंग के गुरु सीखे और नेशनल पैरा स्विमिंग में मेडल जीते ।लेकिन सरकारी मदद न मिलने के कारण विनोद को अपना सपना पूरा करने में गरीबी आड़े हाथ आ रही थी। उसके बाद विनोद ने स्विमिंग छोड़ मालनपुर एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करने लगा। जब कंपनी प्रबंधन को विनोद की स्विमिंग की जानकारी मिली तो उसने विनोद की नौकरी के साथ-साथ स्विमिंग की प्रैक्टिस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद विनोद नहीं दोबारा से स्विमिंग की प्रैक्टिस करना शुरू कर दी। विनोद ने गुजरात के गोधरा में 5 डे नॉन स्टॉप पैरा स्विमर में बेहतर प्रदर्शन किया और विनोद का चयन 21 से 25 सितंबर 2019 के बीच इंग्लैंड में इंग्लिश चैनल पार करने वाली टीम में हो गया है।


Conclusion:चयन से विनोद काफी खुश है विनोद का कहना है कि अगर सरकार उसकी मदद करें तो वह विश्व में सबसे बड़ी 7 चैनलों को पार कर सकता है। लेकिन सरकार की मदद न मिलने के कारण मेरे साथ साथ कई पैरा स्विमर है जो आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। वही विनोद के चयन पर पैरा स्विमर सतेंद्र ने भी खुशी जाहिर की है। सत्येंद्र का कहना है जिस उद्देश्य के साथ उन्होंने इंग्लिश चैनल पार किया था। वह पूरा होता जा रहा है क्योंकि उनके अलावा भी ग्वालियर से कुछ युवा है जो इन चैनलों को पार करने की दिशा में अच्छा प्रयास कर रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी तरह विनोद भी इंग्लिश चैनल पार करके ग्वालियर के साथ-साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगा।

बाईट - विनोद जाटव , इंग्लिश चैनल में चयन

बाईट - सतेंद्र सिंह , इंग्लिश और केटलीना विजेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.