ग्वालियर। सोशल मीडिया पर अभी तक आपने कार, मोटरसाइकिल और होम अप्लायंसेज को खरीदने-बेचने के मामले सुने होंगे. लेकिन ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक ग्रामीण को फेसबुक पर भैंस दिखाकर उसे बेचने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. यह ठगी लगभग 87 हजार रुपए की है. जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंचे होतम सिंह बघेल ने बताया कि, जयपुर के किसी अशोक डेयरी फार्म द्वारा ऑनलाइन भैंस बेचने का विज्ञापन जारी किया था. इसी विज्ञापन को देख कर उसने भैंस खरीदने की इच्छा जताई थी.
एडवांस जमा कराया 4200 रुपये: ग्रामीण होतम सिंह बघेल को घर के लिए भैंस की जरूरत थी. फेसबुक पर जारी किए गए इस विज्ञापन के झांसे में ग्रामीण आ गया. उसने कथित ठग अशोक कुमार शर्मा से संपर्क कर भैंस खरीदने की बात कही तो ठग ने ऑनलाइन 4200 एडवांस जमा करा लिया. इसके बाद भैंस को गाड़ी में लोड कर घर तक पहुंचाने की बात कही गई. लेकिन बाद में ठगों ने कहा कि जिस गाड़ी से भैंस को लाया जा रहा है वह ट्रैक नहीं हो रही है. शायद जीपीएस सिस्टम खराब हो गया है. इसके बाद 12 हजार रुपए इस बहाने से ठग ने आनलाइन ट्रांसफर करा लिए.
इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची भैंस: इसके बाद ठग ने कहा कि, एक घंटे बाद वह भैंस को लेकर धौलपुर से ग्वालियर पहुंचेगा. उसने साथ में ग्रामीण होतम सिंह बघेल से खाना बनवा कर रखने को कहा. ग्रामीण होतम सिंह ने घर पर भैंस लेकर आ रहे लोगों के लिए खाना भी तैयार करवा लिया. इस बीच कथित ठग उससे लगातार पैसे किसी ना किसी बहाने से मंगवाता रहा. होतम सिंह ने धीरे-धीरे करके ठग को 86,700 रुपए ऑनलाइन भेज दिया. लेकिन सुबह तक होतम सिंह इंतजार ही करता रहा उसकी भैंस नहीं आई. बाद में बताया गया कि भैंस का एक्सीडेंट हो गया है. इस तरह से ग्रामीण होतम सिंह बघेल के साथ ठगों ने धोखाधड़ी की.
मिलती-जुलती इल खबरों को जरूर पढे़ंं... |
जांच में जुटी पुलिस: कई दिनों से परेशान होतम सिंह पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचा और उसने कथित ठग अशोक कुमार शर्मा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की. उसने ठग का मोबाइल नंबर, आधार नंबर और पैन नंबर पुलिस को दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, ग्रामीण के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. ठग के दस्तावेजों के आधार पर उसकी खोजबीन की जाएगी.