ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पति-पत्नी को लेकर अजीबो गरीब मामला सामने आया है. 2 साल पहले गायब हुई पत्नी को पति तलाश में दर-दर भटक रहा था, लेकिन एक दिन जब पति के सामने अचानक पत्नी आ गई. पति खुशी से झूमते पत्नी के पास पहुंचा और उसे रोका. जब घर चलने के लिए कहा तो पास में ही खड़े युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट कर दी. उसके बाद पत्नी युवक के साथ वापस लौट गई. पीड़ित पति को समझ में ही नहीं आया कि युवक कौन था और पत्नी ने उसके साथ क्यों किया. हालांकि पति ने इसकी शिकायत महाराजपुरा थाने में दी है.
शादी के 6 महीने बाद अचानक गायब हुई पत्नी: गोला का मंदिर थाना स्थित महाराणा प्रताप नगर में 32 साल के युवक की शादी 3 साल पहले पास में ही रहने वाली एक युवती से हुई. शादी होने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन 6 महीने बाद अचानक उस व्यक्ति की पत्नी गायब हो गई. पति ने पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली. उसके बाद पति ने पत्नी की थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने भी उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया. उसके बाद पुलिस इस मामले में शांत बैठ गई.
पति ने नहीं मानी हार, लगातार करता रहा तलाश: पुलिस के शांत बैठने के बाद पति लगातार पत्नी की तलाश में दर-दर भटकता रहा. पत्नी की तलाश करने के लिए कई अधिकारियों के चक्कर लगाए तो पुलिस के कार्यालय में भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली. पति को लगा कि पत्नी या तो किसी के कब्जे में है या फिर कहीं उसके साथ कोई बड़ा हादसा हो गया. क्योंकि पिछले डेढ़ साल से उसका कोई ना तो पता मिला और ना ही उसकी कोई सूचना. पति पत्नी की तलाश करते करते हार मान गया और उसने अधिकारियों के चक्कर लगाना भी बंद कर दिए. क्योंकि कोई भी अधिकारी उसकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं था और ना ही उसकी पत्नी की तलाश करने में कोई दिलचस्पी दिखा रहा था.
ये भी पढ़ें... |
दो साल बाद अचानक जब सामने मिली तो उड़ गये होश: 2 साल बाद इलाके से गायब हुई पत्नी उसी इलाके में बीती रात जब उसका पति चौराहे पर खड़ा था तो अचानक उसको दिखाई दी. पत्नी को देखकर पति दंग रह गया और खुशी झूमते हुए उसके पास पहुंच गया. खुशी के आंसू आंखों से बहने लगे. उसे लगा कि उसकी जिंदगी उसे वापस मिल गई, लेकिन जब उसने अपनी पत्नी की तरफ हाथ बढ़ाया तो उसने उसका हाथ हटा दिया. पत्नी की इस हरकत को देखकर उसे एकदम झटका लगा.
पति ने बात करने की कोशिश की, तो उसके पास युवक ने कर दी पिटाई: खुशी से जब पति ने पत्नी से बात करनी चाहिए तो उसने बात करने से मना कर दिया और उसके बाद पास में ही खड़ा एक युवक आया और उसने पति से गाली गलौज करना शुरू कर दिया. उसके बाद उसी युवक नहीं और उसकी पत्नी ने कुछ युवकों को मौके पर बुला लिया. इन सभी युवकों ने पहले पति से गाली गलौज की और उसके बाद उसकी जमकर मारपीट की. जिससे बुरी तरह घायल हो गया. मारपीट करने के बाद पत्नी अपने दोस्तों के साथ मौके से गायब हो गई. घायल पति ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित पति की शिकायत पर इन सभी आरोपी और पत्नी की तलाश शुरू कर दी है.