ग्वालियर। बिजली कंपनी की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर जमीन में गिरने से दो गायों की मौत हो गई. यह करंट इतना तेज था कि एक गाय की खड़े-खड़े ही मौत के मुंह में समा गई जबकि दूसरी गाय जमीन में बैठे हुए ही मृत हो गई. दरअसल विनय नगर सेक्टर 4 में इंदिरा कॉलोनी के नजदीक हाईटेंशन लाइन गुजरी है. जहां बिजली के खंभे के नीचे दो गाय बैठी हुई थी तभी बिजली कंपनी का एक हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट के नीचे जमीन में आ गिरा और दो बेजुवानों की जान चली गई. ये देख वहां दहशत फैल गई. लोगों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाया और इलाके में विद्युत की आपूर्ति बंद कराई गई.
बड़ी अनहोनी की आशंका: इंदिरा नगर कॉलोनी में जिस जगह घटना हुई है वहां बच्चे और बुजुर्ग शाम के वक्त बैठे रहते हैं और देर रात तक भी गर्मी होने के कारण बाहर रहते हैं. ऐसे में यदि उन पर यह हाईटेंशन लाइन का तार गिर जाता तो वहां बड़ी अनहोनी हो सकती थी. कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि बेजुबान गाय ने लोगों की मुसीबत अपने ऊपर ले ली और अपने प्राण आहूत कर दिए. दो गाय वहां देखते देखते जल गई जबकि दूसरी गाय खड़े हुए तेज करंट लगने से तेजी से नीचे गिरी और उसकी मौत हो गई.
Also Read |
जनता में आक्रोश: लोगों ने बिजली कंपनी के लोगों पर जमकर आक्रोश जताया है. उनका कहना है कि यहां पहले भी दो बच्चों की मौत हो चुकी है और 2 जानवर भी पहले करंट लगने से मर चुके हैं. बावजूद इसके क्षेत्रीय विधायक और खुद विभाग के मंत्री प्रद्युम्न तोमर विद्युत लाइनों के संधारण के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप होने से इस भीषण और उमस भरी गर्मी में करीब दो घंटे तक लोग अंधेरे में बैठे रहे. वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्री से शिकायत करने के बाद फिर आधी रात को यह विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी.