ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सभी स्कूलों के खुलने के बाद परिवहन विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. परिवहन विभाग के द्वारा प्रदेश में स्कूल वैन और स्कूल बसों पर कार्रवाई की जाएगी, जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर परिवहन विभाग ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों में निर्देश जारी कर दिए हैं कि तत्काल स्कूल वैन और स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान शुरू किया जाए और जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए, क्योंकि हर साल स्कूल वाहनों की लापरवाही की वजह से बच्चों की जान जाती है. इसको लेकर अब शुरुआत में ही परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू करने के लिए आदेश जारी कर दिया है.
स्कूल वाहनों की चेंकिंग को लेकर निर्देश जारीः मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना का कहना है कि, '' मध्यप्रदेश के सभी जिलों में परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गये हैं कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार स्कूल वाहनों के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका कड़ाई से पालन कराएं. इसके साथ ही सभी जिलों में गंभीरता से स्कूल बस और वैन की चेकिंग की जाए और सभी स्कूल संचालक और बस संचालक को बुलाकर बैठक लेने के निर्देश दिए हैं.'' उन्होंने बताया, ''पिछली बार की तरह इस बार भी सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और मापदंडों के अनुसार नियमों का पालन करना सुनिक्षित किया गया है. अगर इसमें किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें :- |
स्कूल वाहनों में कमी मिलने पर लगेगा जुर्मानाः साथ ही अपर परिवहन आयुक्त अरविन्द्र सक्सेना ने बताया, ''अभी स्कूलों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में देखने में आता है कि स्कूल वाहन संचालक और चालकों के द्वारा लापरवाही सामने आती है. अधिकतर देखा जाता है कि कई स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को लेकर आया जाता है तो वहीं, फिटनेस को लेकर भी गंभीर लापरवाही बरती जाती है. इसको लेकर अबकी बार स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी और साफ तौर पर यह निर्देश भी जारी कर दिए हैं. अगर किसी स्कूल में संचालित होने वाले वाहनों में किसी भी प्रकार की कोई कमी मिलती है तो उन पर कड़ी कार्रवाई के साथ साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा."