ग्वालियर। पुलिस ने जब सीसीटीवी के माध्यम से जांच की तो पता चला कि 14 साल का यह किशोर मथुरा वृंदावन पहुंचा है. घटना 3 दिन पहले की है. छात्र अपने साथ तीन बैग में गहने और नकदी लेकर गायब हुआ है. किशोर अपना मोबाइल घर छोड़ गया. मोबाइल में मथुरा वृंदावन के होटल के बारे में जानकारी लेने के लिए उसने गूगल सर्च किया था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली है. इसी के आधार पर पुलिस उसे तलाशने मथुरा वृंदावन गई है. फिलहाल पुलिस ने बच्चों के पिता की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा अज्ञात लोगों पर दर्ज किया है.
पुलिस टीम को मथुरा भेजा : कक्षा 9 में पढ़ने वाला यह किशोर आनंद नगर में स्थित एक मल्टी में रहता है. उसके माता-पिता 18 दिसंबर को घर से बाहर थे. इसी दौरान शाम के वक्त वह यह किशोर अपने घर से गायब हो गया. जबकि उसका छोटा भाई घर पर ही था. माता-पिता ने जब घर में बडे़ बच्चे को तलाशा तो उसके कुछ कपड़े गायब मिले और मां की साड़ी अलमारी में रखे लगभग 7 तोला सोने की जेवर और नकदी भी गायब मिली. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किये तो महिला की साड़ी पहन कर जा रहे किशोर पर सबकी निगाहें गड़ गईं. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि पुलिस को मथुरा भेजा गया है.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
आरोपी टीआई को राहत नहीं : ग्वालियर के हजीरा थाने से सस्पेंड हुए थाना प्रभारी तिमेश छारी को जिला न्यायालय के बाद हाईकोर्ट ने भी राहत देने से इनकार कर दिया है. टीआई छारी के खिलाफ करीब डेढ़ महीने पहले एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जबकि टीआई ने पड़ाव थाने में युवती के खिलाफ हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. टीआई छारी पड़ाव थाना परिसर में रहते थे. उनकी सोशल मीडिया के जरिए एक युवती से दोस्ती हुई थी. युवती का कहना है कि 2 नवंबर को पुलिस इंस्पेक्टर छारी ने उसके साथ अपने सरकारी क्वार्टर में दुष्कर्म किया था.