ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी में बैचलर आफ फिजियोथैरेपी के छात्र ने अपने सीनियर्स पर धमकाने और डांस कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने शिकायत की है कि एमपीएड के सीनियर छात्र गुरुदेव गुर्जर द्वारा हॉस्टल के अन्य छात्रों के साथ रैगिंग की जाती है. जूनियर छात्र ने जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.अविनाश तिवारी से शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि उसके साथ सीनियर छात्र आए दिन रैगिंग करते हैं. इसके साथ ही छात्रों से डांस करवाते हैं. Ranging in Jiwaji University
रात को भी परेशान किया : आरोप है कि सीनियर्स छात्र उसे अनेक प्रकार से परेशान करते हैं. छात्र ने बताया कि रात को गुरुदेव और उसके साथियों ने हॉस्टल में छात्रों को गेट तुड़वाकर बुलाया और परेशान किया. वहीं शिकायत के बाद कुलपति डॉ.अविनाश तिवारी ने मामला एंटी रैगिंग कमेटी को भेजने के साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अविनाश तिवारी का कहना है कि छात्र की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है कि उन्हें लग रहा है कि रैगिंग नहीं हुई है. Ranging in Jiwaji University
ये खबरें भी पढ़ें... |
जांच कमेटी गठित : विवि प्रशासन का कहना है कि छात्रों में कुछ विवाद हुआ है. इसके बावजूद इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है. इस मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी जीवाजी विश्वविद्यालय में एक रैगिंग का मामला सामने आया था, जिसमें सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र के साथ मारपीट की. इसके साथ ही उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे. इस मामले को लेकर भी जांच की गई और दोषी सीनियर छात्र को सस्पेंड किया गया था. विवि के पीआरओ डॉ. विमलेंद्र सिंह राठौर ने भी जांच की बात कही है. Ranging in Jiwaji University