ग्वालियर। पशु क्रूरता अधिनियम में बदलाव की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे डॉग्स एंड एनिमल सोसायटी के लोगों के बीच प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर पहुंचे. उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर कानून में संशोधन की बात करेंगे और समिति के सदस्यों की भावना से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे, लेकिन पहले आंदोलन पर बैठे लोगों को अपनी भूख हड़ताल खत्म करनी होगी.
पशु क्रूरता अधिनियम में बदलाव के बाद खत्म होगा आंदोलनः वहीं, डॉग्स एंड एनिमल समिति के लोगों ने ऊर्जा मंत्री तोमर से साफ कर दिया है कि वह पशु क्रूरता अधिनियम में बदलाव के बाद ही आंदोलन स्थल से उठेंगे. बता दें कि 10 अगस्त से डॉग्स एंड एनिमल समिति के लोग फूलबाग में भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. 3 दिनों से वह सिर्फ पानी पर ही आश्रित हैं. इसमें डॉग्स एंड एनिमल समिति के महिला व पुरुष सदस्य सामूहिक रूप से आंदोलन कर रहे हैं. ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि वह इस मामले में अपनी सरकार के मुखिया को अवगत कराएंगे.
ये भी पढ़ें :- |
1 साल में कुत्तों के साथ हुई बेरहमीः गौरतलब है कि पिछले 1 साल के भीतर कुत्तों के साथ बेरहमी और उनकी हत्या की कई वारदातें सामने आई हैं, लेकिन पशु क्रूरता अधिनियम में कड़ाई नहीं होने से आरोपी जल्द ही कानून के शिकंजे से बच जाते हैं और उन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती. इसलिए समिति के लोग कानून में बदलाव की मांग कर रहे हैं, ताकि पशुओं के विरुद्ध बढ़ती जा रही असंवेदनशीलता पर लगाम लग सके.