ETV Bharat / state

ग्वालियर में 20 दिसम्बर को प्लेसमेंट ड्राइव, जानें किन कंपनियों में मिल सकती है जॉब - 7 कंपनियां देंगी जॉब

ग्वालियर में बेरोजगारों युवकों को रोजगार दिलाने की पहल रोजगार कार्यालय ने की है. 20 दिसंबर को युवाओं का चयन करने के लिए रोजगार मेला लगेगा. इस मेले में 7 निजी कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी.

Placement drive in Gwalior
ग्वालियर में 20 दिसम्बर को प्लेसमेंट ड्राइव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 7:30 PM IST

ग्वालियर। बेरोजगार युवाओं के लिए ये खास खबर है. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत 20 दिसम्बर को ग्वालियर में गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन होगा. प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की 7 कंपनियां भर्ती करने आ रही हैं. इसमें देश की अनेक नामी कम्पनियां अपने लिए वांछित ट्रेड के लिए युवाओं कों नौकरी देने के लिए चयनित करेंगी.

ये कंपनियां आएंगी : उप संचालक जिला रोजगार एवं नियोजन विभाग के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में जेबी मंगाराम फूड प्रा.लि. ग्वालियर द्वारा ट्रेनी वर्कर, कार्बी डाटा मैनेजमेंट ग्वालियर द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, जमुना ऑटो प्रा. लि. मालनपुर द्वारा ट्रेनी वर्कर, एयरटेल प्रा. लि. द्वारा मार्केटिंग, ड्रीम क्रिएशन प्रा. लि. नोएडा द्वारा ट्रेनी वर्कर लावा मोबाइल, अपटू स्किल टाटा मोटर्स प्रा.लि. अहमदाबाद द्वारा ट्रेनी एवं एएसएम हुंडई प्रा.लि. शिवपुरी लिंक रोड़ ग्वालियर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, आईटी मैनेजर, ड्रायवर, प्यून व कार वॉश वर्कर की भर्ती की जायेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये रहेगा वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार रुपए से लेकर 12 हजार 600 रुपए तक वेतन देय होगा. प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा. रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. उन्होंने बताया कि और अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

ग्वालियर। बेरोजगार युवाओं के लिए ये खास खबर है. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत 20 दिसम्बर को ग्वालियर में गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन होगा. प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की 7 कंपनियां भर्ती करने आ रही हैं. इसमें देश की अनेक नामी कम्पनियां अपने लिए वांछित ट्रेड के लिए युवाओं कों नौकरी देने के लिए चयनित करेंगी.

ये कंपनियां आएंगी : उप संचालक जिला रोजगार एवं नियोजन विभाग के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में जेबी मंगाराम फूड प्रा.लि. ग्वालियर द्वारा ट्रेनी वर्कर, कार्बी डाटा मैनेजमेंट ग्वालियर द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, जमुना ऑटो प्रा. लि. मालनपुर द्वारा ट्रेनी वर्कर, एयरटेल प्रा. लि. द्वारा मार्केटिंग, ड्रीम क्रिएशन प्रा. लि. नोएडा द्वारा ट्रेनी वर्कर लावा मोबाइल, अपटू स्किल टाटा मोटर्स प्रा.लि. अहमदाबाद द्वारा ट्रेनी एवं एएसएम हुंडई प्रा.लि. शिवपुरी लिंक रोड़ ग्वालियर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, आईटी मैनेजर, ड्रायवर, प्यून व कार वॉश वर्कर की भर्ती की जायेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये रहेगा वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार रुपए से लेकर 12 हजार 600 रुपए तक वेतन देय होगा. प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा. रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. उन्होंने बताया कि और अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.