ग्वालियर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता के साथ पति सहित आधा दर्जन ससुरालियों द्वारा लगातार दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया गया है. यह महिला उत्तर प्रदेश के जालौन और ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कई बार शिकायती आवेदन दे चुकी है, लेकिन अभी तक उसके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. इस पर थक-हार कर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में शिकायत की है.
29 मई 2022 को हुई थी शादीः पीड़िता युवती ग्वालियर के शिवनगर के पास में रहने वाली है. उसने पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचकर अपने पति जेठ और 3 भतीजों पर लगातार दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि उसकी शादी ठीक एक साल पहले 29 मई 2022 को हुई थी. ससुराल पहुंचते ही पति ने उसे कमरे में बंद कर अपने भतीजे से मेरा रेप करवाया. विरोध करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की. युवती का कहना है कि उसका पति ने अपने बड़े भाइयों से भी मेरा रेप करवाया. युवती अपने मां या मायके में अन्य लोगों से ससुराल से बातचीत नहीं कर सकती थी. उस पर इतनी बंदिशें लगा रखी थी.
ग्वालियर एसपी ऑफिस में शिकायतः आखिरकार उसने अपने पति से मायके जाने की मिन्नतें की और वहां किसी से भी उसके साथ हो रहे जुल्म के बारे में नहीं बताने के आश्वासन के बाद उसे 24 दिसंबर 2022 को ग्वालियर भेजा गया. तब से वह अपनी ससुराल नहीं गई है. उसने अपने साथ हो रहे जुल्म की कहानी को जालौन जिले के ऐट थाने में भी शिकायत की थी. लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई, तब उसने मार्च में ग्वालियर एसपी ऑफिस में अपने ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाही. यहां भी वह कई दिनों से चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस उसकी एफआईआर नहीं लिख रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में महिला को जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें... |
मामले की जा रही है जांचः महिला थाना निरीक्षक अनीता मिश्रा का कहना है कि महिला ने जिले में वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की है. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रेप, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. वहीं, महिला का कहना है कि उसके साथ अत्याचार हुआ. वह न्याय चाहती है.