ग्वालियर। मुजफ्फरपुर से सूरत जा रही सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से मजदूर महिला और उसके रिश्तेदार युवक को फेंके जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. बेखौफ बदमाशों की मनमानी पर महिला ने विरोध किया. बदमाशों ने मजदूर महिला और उसके रिश्तेदार को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. वह अर्धनग्न हालत में रात भर रेल की पटरी के किनारे पड़ी रही. इन दोनों को किसी तरह ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजा गया और पुलिस को इत्तला दी गई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है. (Laborer Woman Thrown From Surat Express Train)
जानिए क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, झारखंड की रहने वाली महिला अपने रिश्तेदार एवं बच्चों के साथ सूरत जा रही थी. वह लखनऊ से ट्रेन में सवार हुई थी. ग्वालियर से निकलने के बाद ट्रेन बिलौआ थाना क्षेत्र में पहुंची. तब महिला का कुछ लोगों से विवाद हो गया. महिला का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने उसके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश की थी. महिला झारखंड के पलामू जिले के चटकऊ गांव के अपने रिश्तेदार के साथ गुजरात जाने के लिए रवाना हुई थी.
महिला का आरोप है कि उनकी सीट के सामने ही चार-पांच लोग जो ग्वालियर से ट्रेन में चढ़े थे. वह उनके साथ अभद्रता करने लगे थे. महिला के फोटो भी खींचने लगे थे. इस पर उसने विरोध किया तो उसके रिश्तेदार को पीटा गया. बाद में यह महिला अपने रिश्तेदार के साथ ट्रेन के गेट के पास आकर खड़ी हो गई. यहां भी आरोपी आ गए और उसकी साड़ी खींचने लगे. महिला का कहना है कि "कुछ देर बाद उन्होंने हमें ट्रेन से धक्का दे दिया. रात भर हम लोग बरौडी गांव के पास बेहोश पड़े रहे. मंगलवार सुबह ग्रामीणों और गैंगमैन की मदद से हमें अस्पताल पहुंचाया गया."
यहां पढ़ें... |
पुलिस कर रही है जांच: इस मामले में एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि "मामले की तस्दीक एवं जांच के लिए एसडीओपी डबरा और थाना प्रभारी बिलौआ को टीम बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जो इस पूरे घटनाक्रम की सत्यता की जांच करेगी. यदि महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है तो अज्ञात आरोपियों के बारे में पता लगा कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." बिलौआ के थाना प्रभारी ने कहा कि "कुछ अज्ञात बदमाशों ने मजदूर महिला और उसके रिश्तेदार को ट्रेन से फेंका है. महिला ने बताया कि उसके साथ फोंटो खिंचवाने लगे थे. जिसका विरोध किया तो ट्रेन से फेंक दिया. ट्रेन चल रही थी या रुकी थी इसकी जांच की जा रही है. स्टेशनों पर सीसीटीवी फूटेज खंगाली जा रही है."