ग्वालियर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, 'देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, उनमें से एक ट्रेन दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच चलाई जाए, जिससे क्षेत्र के नागरिक, टूरिस्ट और व्यापारियों का आवागमन बेहतर हो सके'.
-
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर देश-भर में 75 वंदे मातरम ट्रेन चलाने की घोषणा की है - इस संबंध में आज केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी को पत्र लिखकर दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच भी यह ट्रेन चलाने का अनुरोध किया। pic.twitter.com/KyJ9oWJsrM
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर देश-भर में 75 वंदे मातरम ट्रेन चलाने की घोषणा की है - इस संबंध में आज केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी को पत्र लिखकर दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच भी यह ट्रेन चलाने का अनुरोध किया। pic.twitter.com/KyJ9oWJsrM
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 16, 2021देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर देश-भर में 75 वंदे मातरम ट्रेन चलाने की घोषणा की है - इस संबंध में आज केंद्रीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी को पत्र लिखकर दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच भी यह ट्रेन चलाने का अनुरोध किया। pic.twitter.com/KyJ9oWJsrM
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 16, 2021
सिंधिया ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. वंदे भारत ट्रेन के जरिए देश में आवागमन का रास्ता सुगम और सरल होगा, यह ट्रेन काफी तेज गति से भी चलेंगी, यही वजह है कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल अंचलवासियों के लिए वंदे भारत ट्रेन को इस रूट पर चलाने के लिए रेल मंत्री से विशेष आग्रह किया.
उपचुनाव की तैयारियों पर बोले मंत्री विश्वास सारंग, कहा- चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है बीजेपी
ग्वालियर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया के तमाम प्रयास
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास को लेकर काफी गंभीर हैं. यही वजह है कि ग्वालियर से देश के सभी बड़े शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की गई है. अब ग्वालियर से देश के हर बड़े शहर के लिए लोग फ्लाइट के जरिए यहां से जा सकते हैं. वहीं वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से जिले की कनेक्टिविटी और बढ़ेगी, जिसका लाभ जनता उठा सकेगी.