ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच शनिवार को ग्वालियर संभाग की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि मध्य प्रदेश में भाजपा की ही सरकार ही आएगी. भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए उसे नहीं निभाया उसने जनता को धोखा दिया, लेकिन भाजपा ने जो कहा वो किया.
कांग्रेस के जीत के दावे को किया खारिजः ग्वालियर संभाग की बैठक में शामिल होने पहुंचे भाजपा नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि "चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक हो रही हैं. भाजपा में इस तरह की बैठकें होती हैं. कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी बताई जाएगी, कैसे हमें जनता तक सरकार की बातें पहुंचानी हैं." साथ में उन्होंने कांग्रेस के जीत के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि "2018 के मुगालते में कांग्रेस न रहे, तब की बात और थी, अब की बात और है, मुझे कहीं भी शिवराज सरकार के खिलाफ कोई असंतोष दिखाई नहीं दे रहा. इस बार हमारी ही सरकार बनेगी और ज्यादा मजबूती के साथ बनेगी."
ये भी पढ़ें :- |
कांग्रेस के गुटबाजी के दावों पर पलटवारः वहीं, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में केंद्रीय मंत्रियों व संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा, जिसके आधार पर कार्यकर्ता जनता के बीच जाएगा. सरकार की योजनाओं के बारे में बताएगा. आर्य ने कांग्रेस के गुटबाजी के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि "भाजपा का कार्याकर्ता अनुशासित सैनिक है, 18 साल में कोई भी गुटबाजी का वीडियो नहीं बता सकते, जबकि कांग्रेस में आए दिन गुटबाजी सामने आती है." सिंधिया गुट से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि- "ये बेकार की बातें फैलाई जाती हैं. सिंधिया जी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं उनका अपना स्थान है."