ग्वालियर। शहर के एक होटल में नाबालिग से रेप का प्रयास किया गया. लड़की द्वारा दोस्त की हरकत का विरोध किया गया. किशोर ने इस लड़की से अश्लील हरकत के वीडियो और फोटो भी अपने मोबाइल से बना लिए और उसे ब्लैकमेल करने की धमकी देने लगा था. किसी तरह लड़की अपने घर पहुंची और उसने घटना को भूलने की कोशिश की लेकिन आरोपी किशोर लड़की को दोबारा तंग करने लगा. तब उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी. घटना 10 दिसंबर की है. Dalit minor hotel tried rape
पास्को एक्ट व दलित उत्पीड़न का केस दर्ज : लड़की और लड़का दोनों ही जनकगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं. लड़का उसे कोतवाली थाना क्षेत्र के चिटनिस की गोठ में स्थित एक होटल में ले गया. जहां ये घटना हुई थी. इसके बाद लड़की को लेकर उसके घर वाले कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपी किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. लेकिन उसके खिलाफ पास्को एक्ट दलित उत्पीड़न छेड़छाड़ और धमकाने की विभिन्न धाराओं के साथ ही आईटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया है. इस मामले में सीएसपी सियाद केएम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत हिरासत में भी लिया जाएगा. Dalit minor hotel tried rape
ये खबरें भी पढ़ें... |
स्मैक मिलने पर 8 साल की कैद : क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा करीब चार साल पहले लाखों की स्मैक के साथ पकड़े गए भिंड के शिवम मिश्रा को 8 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. विशेष न्यायालय एनडीपीएस ने आरोपी शिवम मिश्रा पर आरोपों को सिद्ध पाते हुए उसे ये सजा सुनाई है. गौरतलब है कि पाम रेसिडेंसी पंजीयन कार्यालय मार्ग पर एक स्मैक तस्कर के मौजूद रहने की सूचना क्राइम ब्रांच पुलिस को मिली थी. इस आधार पर पुलिस ने 1 मई 2019 को मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश दी. जहां एक युवक अपनी बाइक पर लाल रंग की शर्ट और नीली पेंट पहने हुए दिखाई दिया. तलाशी लेने पर उसके पास मोबाइल कुछ नकदी और एक पॉलिथीन में लिपटा हुआ पदार्थ मिला. प्रयोगशाला से जांच कराए जाने के बाद इस पदार्थ को स्मैक बताया गया. Dalit minor hotel tried rape