ग्वालियर। अंचल में लगातार गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही आवारा कुत्ते लोगों को शिकार बना रहे हैं. शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई है. गनीमत यह रही कि जब आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला किया. इस दौरान आसपास के लोगों ने उन कुत्तों को भगाया, जिससे बच्ची की जान बच गई. बच्ची को तत्काल अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज किया गया.
मासूम बच्ची पर कुत्तों ने किया हमलाः जानकारी के अनुसार शहर के जनक गंज थाना इलाके के संजय नगर में 5 साल की मासूम बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी. उस दौरान आवारा कुत्तों का झुंड उसके पास आ गया और देखते ही देखते मासूम बच्ची पर अटैक कर दिया. बच्चे का हाथ मुंह में दबाकर आवारा कुत्ता उसी खींचने लगा तभी आसपास के लोगों की नजर पड़ी और उसके बाद पत्थरों से इन आवारा कुत्तों को भगाया गया. मासूम बच्ची को जयारोग्य अस्पताल में लाया गया. जहां पर इलाज किया. बता दें ग्वालियर जिले में लगातार भीषण गर्मी के दौरान आवारा कुत्तों का अटैक भी तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि रोज एक सैकड़ा से अधिक लोग आवारा कुत्तों के शिकार हो रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि आवारा कुत्ते इस भीषण गर्मी में खूंखार हो रहे हैं कि जब लोगों पर अटैक करते हैं तो शरीर में कई भाव कर देते हैं. मतलब इस गर्मी में कुत्तों का आतंक का ही जानलेवा साबित हो रहा है.
गर्मी में आवारा कुत्ते हो जाते हैं खूंखारः इस मामले को लेकर जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके धाकड़ का कहना है कि इस गर्मी में आवारा कुत्ते काफी खूंखार हो जाते हैं और गर्मी के कारण उनकी डेंसिटी काफी बढ़ जाता है. इस कारण वह अग्रेसिव हो जाते हैं. इसलिए गर्मी के दौरान आवारा कुत्तों से काफी बचना चाहिए. अगर आसपास आवारा कुत्ते दिखाई दे रहे हैं तो हाथ में डंडा या फिर लोगों के झुंडों के साथ निकलना चाहिए.