ETV Bharat / state

भूमिपूजन को लेकर बवाल, बीजेपी-कांग्रेस के बीच जमकर हुई नारेबाजी, बाद में दोनों पार्टी ने मिलकर किया भूमिपूजन - 25 लाख की लागत से बनेगी सड़क

ग्वालियर में 25 लाख की लागत से सड़क निर्माण होना है. जिसके भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं ने जमकर बवाल काटा. बाद में दोनों ही पार्टी ने साथ मिलकर भूमिपूजन किया.

bhoomipujan of road
भूमिपूजन को लेकर बवाल
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 7:41 PM IST

ग्वालियर। जिले में 25 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण होना है. जिसके भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के बीच जंग छिड़ गई. भूमिपूजन के दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. हर कोई अपनी पार्टी के हाथों भूमिपूजन करना चाहता था, जिसे लेकर खूब बवाल काटा गया. बाद में बीजेपी सांसद ने मामला शांत कराया. जिसके बाद दोनों पार्टी ने मिलकर सड़क का भूमिपूजन किया.

दरअसल, शहर के वॉर्ड-29 के महलगांव गली नंबर-एक में नगर निगम द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी अपने कार्यकर्ता और नेताओं के साथ भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे. प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय विधायक को भूमिपूजन में बुलाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस पार्टी का विधायक होने की वजह से उन्हें नहीं बुलाया गया.

इस बात का जानकारी जब कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार को लगी, तो वह पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम में जा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस ने भूमिपूजन का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस को देख कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी नेताओं ने भी नारेबाजी करना शुरू कर दिया.

MP में कल से खुलेंगे स्कूल: मास्क और सैनेटाइजर से होगा बच्चों का स्वागत

स्थिति बिगड़ता देख मौके पर मौजूद बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने माहौल को शांत कराया. जिसके बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार को इस भूमिपूजन में शामिल कर लिया गया. बाद में दोनों पार्टी के लोगों ने मिलकर सड़क का भूमिपूजन किया.

ग्वालियर। जिले में 25 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण होना है. जिसके भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के बीच जंग छिड़ गई. भूमिपूजन के दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. हर कोई अपनी पार्टी के हाथों भूमिपूजन करना चाहता था, जिसे लेकर खूब बवाल काटा गया. बाद में बीजेपी सांसद ने मामला शांत कराया. जिसके बाद दोनों पार्टी ने मिलकर सड़क का भूमिपूजन किया.

दरअसल, शहर के वॉर्ड-29 के महलगांव गली नंबर-एक में नगर निगम द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी अपने कार्यकर्ता और नेताओं के साथ भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे. प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय विधायक को भूमिपूजन में बुलाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस पार्टी का विधायक होने की वजह से उन्हें नहीं बुलाया गया.

इस बात का जानकारी जब कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार को लगी, तो वह पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम में जा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस ने भूमिपूजन का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस को देख कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी नेताओं ने भी नारेबाजी करना शुरू कर दिया.

MP में कल से खुलेंगे स्कूल: मास्क और सैनेटाइजर से होगा बच्चों का स्वागत

स्थिति बिगड़ता देख मौके पर मौजूद बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने माहौल को शांत कराया. जिसके बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार को इस भूमिपूजन में शामिल कर लिया गया. बाद में दोनों पार्टी के लोगों ने मिलकर सड़क का भूमिपूजन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.