ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर एयरपोर्ट पर जब उतरे तो उनका वहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया. यहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी सहित सभी मंत्री कूनो अभ्यारण के लिए रवाना हो गए. ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज देश के लिए बहुत गौरव का क्षण है. इसके साथ ही कांग्रेस पर भी पलटवार करते नजर आए. (Gwalior Narottam Mishra took a dig at Congress)
बोलने और करने में बहुत अंतर होता हैः गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत में अब चीतों के आने की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस को लेकर तंज कसा कि कांग्रेस सिर्फ प्रस्ताव बनाती है. मुंह चलाने में और करने में बहुत अंतर होता है. देश में जो भी क्षण गौरव का होता है वह पूरे प्रदेश के लिए गौरव क्षण होता है न कि केवल किसी एक पार्टी के लिए होता है. कांग्रेस ऐसे समय पर आलोचना करती है. (Gwalior The journey is going on leaving Congress)
कांग्रेस की कांग्रेस छोड़ यात्राः कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भी उन्होंने व्यंगात्मक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो नहीं बल्कि कांग्रेस छोड़ यात्रा चल रही है. रोज दर्जनभर बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. श्योपुर में कांग्रेस के द्वारा सत्याग्रह करने को लेकर कहा कि वह सत्याग्रह नहीं बल्कि प्रायश्चित कर रहे हैं कि 15 महीनों में वह कुछ नहीं कर पाए. (Gwalior Narottam Mishra took a dig at Congress)