ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की उसी के पति ने गला दबाकर नृशंस हत्या कर दी. हत्या से पहले महिला के साथ पति जितेंद्र सिंह भदोरिया ने जमकर मारपीट की थी. महिला को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
पति ने दबाया पत्नी का गला: ग्वालियर वाले मामले में पता चला है कि जितेंद्र भदोरिया उर्फ जीतू की शादी करीब एक दशक पहले हुई थी. अक्सर पति-पत्नी में वैचारिक मतभेद रहते थे. जिसके कारण उनमें आए दिन झगड़े होते रहते थे. कई बार महिला के परिवार वालों ने जितेंद्र भदोरिया को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. वहीं सोमवार रात को भी घर आते ही जितेंद्र ने पत्नी के साथ किसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी. महिला ने विरोध किया तो उसका जितेंद्र ने गला दबा दिया.
पत्नी की हुई मौत: अर्द्ध मूर्छित हालत में महिला को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी रात में मौत हो गई. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आरोपी जितेंद्र भदोरिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी पति जितेंद्र पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इंदौर में नाबालिग से छेड़छाड़: दूसरे मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग ने चंदन नगर थाने में परिजनों के साथ आकर शिकायत दर्ज करवाई की क्षेत्र में ही रहने वाला एक अजय नाम का लड़का लगातार उसका पीछा करता है. वह मोबाइल के जरिए भी उसे परेशान करके अलग-अलग तरह के फोटो मांगता है. इतना ही नहीं दूसरी फोटो में बदलाव कर वह उसे भेजता है. जिसके जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता है.
इंदौर आरोपी की तलाश जारी: साथ ही जब पीड़िता फोटो देने का विरोध करती है, तो उन फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है. मामले की सूचना पीड़िता ने पहले अपने परिजनों को दी. उसके बाद थाने में आकर एफआईआर दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.