ग्वालियर। नगर निगम अब बड़े सरकारी बकायेदारों से कर वसूली में जुट गया है, ताकि निगम की आय में वृद्धि की जा सके. ग्वालियर नगर निगम में गजराराजा मेडिकल कॉलेज और अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य समूह को जल कर की बकाया राशि भुगतान के लिए कुर्की का नोटिस थमाया है. यह राशि तकरीबन चार करोड़ रुपए बताई गई है, मेडिकल कॉलेज पर डेढ़ करोड़ और जयारोग्य अस्पताल पर जल कर का लगभग ढ़ाई करोड रुपए बकाया है.
निगम द्वारा कई बार भेजे गए नोटिस बेअसर: बकाया राशि की वसूली के लिए निगम के द्वारा कई बार अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किए गए, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की तरफ से जल कर की राशि जमा नहीं कराई गई. ऐसे में अब निगम ने मेडिकल कॉलेज के डीन और जयारोग्य सुपरिटेंडेंट के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किए हैं. नोटिस में कहा गया है कि उनकी सरकारी गाड़ी, ऑफिस की संपत्ति को कुर्क कर यह राशि वसूली जाए.
जीवाजी यूनिवर्सिटी और ग्वालियर विकास प्राधिकरण को भी मिला था नोटिस: ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल का कहना है कि चाहे निजी भवन हो या सरकारी, सभी को समय पर जल कर सहित अन्य करों का भुगतान करना होगा. तभी शहर का विकास संभव है, इसी कड़ी में यह नोटिस जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि इसके पहले जीवाजी यूनिवर्सिटी और ग्वालियर विकास प्राधिकरण को भी नगर निगम नोटिस थमा चुका है.
क्रिटिकल कंडीशन में पहुंच रहा एमपी का वाटर लेवल, भू-जल दोहन से सूखे की कगार पर इंदौर, पढ़ें रिपोर्ट