ETV Bharat / state

निगम की जनसुनवाई में हंगामा, बोतल में गंदा पानी लेकर पहुंचे कांग्रेसी, प्रशासन पर लगाया ये आरोप

ग्वालियर में मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे कांग्रेस पाषदों ने हंगामा कर दिया. कांग्रेस पार्षद एक बोतल में गंदा पानी भरकर पहुंचे. उनका आरोप है कि प्रशासन सरकार की विकास यात्रा में व्यस्त है, जबकि शहर में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

congress hungama in gwalior public hearing
जनसुनवाई में कांग्रेस का हंगामा
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 3:43 PM IST

जनसुनवाई में कांग्रेस का हंगामा

ग्वालियर। एक तरफ प्रदेश भर में शिवराज सरकार विकास यात्रा निकाल रही है. ग्वालियर में भी मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ता झंडे के साथ घर-घर जा रहे हैं. मानो चुनाव का जनसंपर्क चल रहा हो. पूरा प्रशासन और निगम अमला सरकार की विकास यात्रा में ही उलझा है. इस बीच मंगलवार को नगर निगम की जनसुनवाई में लोगों की भीड़ उमड़ी. इसमें कांग्रेस नेता सुनील शर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हाथ मे एक बोतल में गंदा पानी भरा हुआ दिखाते हुए हंगामा करने लगे. उन्होंने कहा कि निगम अमला बीजेपी के झंडे तले विकास यात्रा निकालने में व्यस्त है और ग्वालियर के लोग गंदा पानी पीने की मजबूर हैं. सुनील शर्मा के हंगामे से वहां हड़कंप मच गया. इस बीच कांग्रेस पार्षद भी धरने पर बैठ गए.

ग्वालियर निगम में आउटसोर्स भर्ती घोटाला, धीमी हुई जांच दफन, क्या बड़े घोटालेबाजों को बचाने की हो रही है कोशिश

बोतल में गंदा पानी लेकर पहुंचे कांग्रेस पार्षद: नगर निगम के मुख्यालय में जनसुनवाई शुरू हुई तो बड़ी संख्या में लोग वहां अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा अपने समर्थकों के साथ अचानक वहां पहुंचे. उनके हाथ में गंदे पानी से भरी हुई एक बोतल थी. उन्होंने उसे दिखाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. वे बोले ये पानी उप नगर ग्वालियर में सप्लाई हो रहा है, जिसे हम बोतल में भरकर यहां लाये हैं, जिसे वहां के लोग पीने के मजबूर हैं. शर्मा द्वारा अचानक हंगामा शुरू कर देने के कारण जनसुनवाई में अफरा तफरी मच गई. यूं भी ज्यादातर अधिकारी विकास यात्रा में व्यस्त हैं.

congress hungama in gwalior public hearing
कांग्रेस का हंगामा

Gwalior Municipal Corporation: बैठक में BJP कांग्रेस के पार्षदों का हंगामा, अब समितियां करेंगी वार्डों के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग

कांग्रेस पार्षदों ने किया हंगामा: निगम दफ्तर में सिर्फ डिप्टी कमिश्नर मिनी अग्रवाल मौजूद थीं. सुनील शर्मा ने कहा कि दुःख की बात है कि जन सुनवाई में कोई अफसर मौजूद नही है. जनता अपनी समस्या लेकर आती है, उसकी सुनने वाला कोई नहीं है, क्योंकि बीजेपी की विकास यात्रा में निगम के सारे अधिकारी और कर्मचारियों को बीजेपी के झंडों और नारों के बीच काम करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि क्या निगम का अमला बीजेपी की सदस्यता ले चुका है. इस बीच कांग्रेस के अनेक पार्षद भी इकट्ठे होकर वहां पहुंचे. उनका कहना था कि पूरा अमला बीजेपी के प्रचार में लगा है जबकि सीवर उफन रही है. नालियां भरी है, नलों से गन्दा पानी सप्लाई हो रहा है लेकिन जनता तो दूर पार्षद की बात कोई सुनने को तैयार नहीं है. इसलिए उन्हें आज जन सुनवाई में आना पड़ा, लेकिन यहां भी कोई अफसर मौजूद नहीं है. इसलिए उन्हें धरना देना पड़ रहा है. जनसुनवाई में बैठी निगम की इकलौती अफसर नगर निगम की उपायुक्त ने कहा कि हंगामा करना ठीक नहीं है क्योंकि और भी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे है.

जनसुनवाई में कांग्रेस का हंगामा

ग्वालियर। एक तरफ प्रदेश भर में शिवराज सरकार विकास यात्रा निकाल रही है. ग्वालियर में भी मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ता झंडे के साथ घर-घर जा रहे हैं. मानो चुनाव का जनसंपर्क चल रहा हो. पूरा प्रशासन और निगम अमला सरकार की विकास यात्रा में ही उलझा है. इस बीच मंगलवार को नगर निगम की जनसुनवाई में लोगों की भीड़ उमड़ी. इसमें कांग्रेस नेता सुनील शर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हाथ मे एक बोतल में गंदा पानी भरा हुआ दिखाते हुए हंगामा करने लगे. उन्होंने कहा कि निगम अमला बीजेपी के झंडे तले विकास यात्रा निकालने में व्यस्त है और ग्वालियर के लोग गंदा पानी पीने की मजबूर हैं. सुनील शर्मा के हंगामे से वहां हड़कंप मच गया. इस बीच कांग्रेस पार्षद भी धरने पर बैठ गए.

ग्वालियर निगम में आउटसोर्स भर्ती घोटाला, धीमी हुई जांच दफन, क्या बड़े घोटालेबाजों को बचाने की हो रही है कोशिश

बोतल में गंदा पानी लेकर पहुंचे कांग्रेस पार्षद: नगर निगम के मुख्यालय में जनसुनवाई शुरू हुई तो बड़ी संख्या में लोग वहां अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा अपने समर्थकों के साथ अचानक वहां पहुंचे. उनके हाथ में गंदे पानी से भरी हुई एक बोतल थी. उन्होंने उसे दिखाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. वे बोले ये पानी उप नगर ग्वालियर में सप्लाई हो रहा है, जिसे हम बोतल में भरकर यहां लाये हैं, जिसे वहां के लोग पीने के मजबूर हैं. शर्मा द्वारा अचानक हंगामा शुरू कर देने के कारण जनसुनवाई में अफरा तफरी मच गई. यूं भी ज्यादातर अधिकारी विकास यात्रा में व्यस्त हैं.

congress hungama in gwalior public hearing
कांग्रेस का हंगामा

Gwalior Municipal Corporation: बैठक में BJP कांग्रेस के पार्षदों का हंगामा, अब समितियां करेंगी वार्डों के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग

कांग्रेस पार्षदों ने किया हंगामा: निगम दफ्तर में सिर्फ डिप्टी कमिश्नर मिनी अग्रवाल मौजूद थीं. सुनील शर्मा ने कहा कि दुःख की बात है कि जन सुनवाई में कोई अफसर मौजूद नही है. जनता अपनी समस्या लेकर आती है, उसकी सुनने वाला कोई नहीं है, क्योंकि बीजेपी की विकास यात्रा में निगम के सारे अधिकारी और कर्मचारियों को बीजेपी के झंडों और नारों के बीच काम करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि क्या निगम का अमला बीजेपी की सदस्यता ले चुका है. इस बीच कांग्रेस के अनेक पार्षद भी इकट्ठे होकर वहां पहुंचे. उनका कहना था कि पूरा अमला बीजेपी के प्रचार में लगा है जबकि सीवर उफन रही है. नालियां भरी है, नलों से गन्दा पानी सप्लाई हो रहा है लेकिन जनता तो दूर पार्षद की बात कोई सुनने को तैयार नहीं है. इसलिए उन्हें आज जन सुनवाई में आना पड़ा, लेकिन यहां भी कोई अफसर मौजूद नहीं है. इसलिए उन्हें धरना देना पड़ रहा है. जनसुनवाई में बैठी निगम की इकलौती अफसर नगर निगम की उपायुक्त ने कहा कि हंगामा करना ठीक नहीं है क्योंकि और भी लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे है.

Last Updated : Feb 14, 2023, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.