ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा राज्य मंत्री सुरेश पचौरी ने भी संघ प्रमुख मोहन भागवत के ब्राह्मणों को लेकर दिए गए बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पंडितों को लेकर मोहन भागवत द्वारा दिया गया बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को जातिगत बयानों से बचना चाहिए. ऐसे लोगों के बयानों से देश में जातिगत विरोध बढ़ता है.
ब्राह्मण जातिबोधक शब्द नहींः सुरेश पचौरी ने आगे कहा कि जहां तक ब्राह्मण का प्रश्न है. ब्राह्मण जातिबोधक शब्द नहीं, बल्कि ब्राह्मण एक आचरण सम्मिता है. जो लोगों को संस्कार बताते हैं,जो लोगों के कल्याण की बात करते हैं.आप किसी ब्राह्मण को शुभ या अशुभ किसी भी कार्य में बुलाते हैं तो वो ये नहीं देखता कि किस जाति के व्यक्ति ने बुलाया है. वह सबकी मंगलकामना करते हैं. इसलिए ब्राह्मण को इस दृष्टि से देखा जाना और उनके बारे में इस प्रकार की अभिव्यक्ति व्यक्त करना दुर्भाग्यजनक है.
पचौरी ने शिवराज पर भी निशाना साधाः सुरेश पचौरी ने साथ ही भाजपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमलनाथ प्रदेश के मुखिया शिवराज सरकार से जो सवाल पूछ रहे है, वो सही हैं. आप वायदें तो करते हो, लेकिन पूरे नहीं करते हो. हमारी सरकार थी, कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में 365 वायदें पूरे किए, लेकिन सरकार को गिरा दिया गया. इसलिए बाकी वायदें पूरे नहीं हुए है. वहीं सुरेश पचौरी ने NHM परीक्षा का पर्चा लीक मामले में कहा है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मध्य प्रदेश में घोटाले होते ही रहते है, पहले डंपर घोटला, फिर व्यापामं, ईटेडर्स और नर्सिंग घोटला.इन घोटलों को देखकर लगाता है ऐसा लगता है, ये बीजेपी सरकार घपले और घोटालों की सरकार है इसलिए ऐसा हो रहा है.
भागवत के बयान का ब्राह्मण संगठनों ने किया विरोध, कहा-देश में आग लगाने का ना करें काम
कांग्रेस नेता ने दिया मानवता का परिचयः जिस समय कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेश पचौरी को लेने और उनका स्वागत करने स्टेशन पहुंचे थे. उसी समय एक हादसा हो गया. स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक युवती भीड़ की धक्का-मुक्की के कारण गिर गई और उसकी हालत बिगड़ गई थी. वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी की अगवानी करने स्टेशन पहुंचे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए उसे अपनी गोद में उठाकर स्टेशन से बाहर लाये और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. युवती ग्वालियर किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए आई थी. आज दोपहर में वह बांदा जाने के लिए ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचीं थी.