ग्वालियर। पुलिस का खौफ बदमाशों में ही नहीं बल्कि किशोरों के मन से भी गायब हो चुका है. मौजूदा दौर में हथियारों के शौकीन किशोर कानून को भी हाथ में लेने से नहीं चूक रहे हैं. एक ऐसा ही मामला ग्वालियर में सामने आया है जहां कोचिंग से लौट रहे एक आईआईटी के छात्र को नाबालिग लड़कों ने अगवा कर लिया. उसे कमरे में ले जाकर जमकर मारा पीटा. बार-बार उसे कट्टा दिखाकर डराया धमकाया जाता रहा. किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर इस किशोर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फोटो के आधार पर नाबालिग अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
स्कूली छात्र का अपहरण: दरअसल गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक नाबालिग लड़के को कनपटी पर कट्टा लगाकर धमकाया जा रहा है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि जब वह कोचिंग से लौट रहा था, तभी चार बाइक पर सवार बदमाश कट्टे की नोक पर उसको अगवा कर ले गए. एक कमरे ले जाकर उसके साथ मारपीट की और बाद में उसे छोड़ दिया गया.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत: नाबालिग छात्र अपने परिजन के साथ यूनिवर्सिटी थाने पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई. पिता के साथ थाने पहुंचे छात्र ने एफआईआर दर्ज कराई .उसका कहना है कि वह आईआईटी की तैयारी कर रहा है और 12वीं का छात्र है. शुरुआती पूछताछ में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी अज्ञात हैं. साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: |
क्या कहना है एसपी का: एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि आईआईटी की तैयारी कर रहे नाबालिग छात्र के अपहरण के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ अपहरण मारपीट और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को अभी तक वह हथियार नहीं मिला है जिससे स्कूली छात्र को धमकाया गया था. पुलिस के मुताबिक इस वारदात में कुछ बालिग भी शामिल हैं.वारदात की वजह नाबालिग के दोस्त से आरोपियों का झगड़ा होना बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने नाबालिग को गफलत में उठाया था और ये गफलत सोशल मीडिया पर नाबालिग छात्र से जुड़े एक फ्रेंड की वजह से हुई थी.घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था.