ग्वालियर। कोरोनावायरस के चलते आवश्यक सेवाओं में से एक दवा दुकानें रविवार को खुली रही. हालांकि, ग्वालियर में दवा दुकानें अमूमन बंद रहती हैं, लेकिन मेडिकल एसोसिएशन के आव्हान पर प्रमुख मेडिकल स्टोर्स को खोला गया था.
ग्वालियर मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को एक आवश्यक बैठक बुलाकर फैसला किया था कि दवा दुकानें खुली रखी जाएं. ताकि मरीजों को दवाओं के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े. वही थोक दवा बाजार बंद रहा, लेकिन थोक दवा कारोबारियों ने कहा है कि अगर किसी मेडिकल स्टोर पर किसी विशेष दवा की कमी पड़ती है तो वो उपलब्ध कराएंगे.
ग्वालियर में मेडिकल स्टोर्स की 500 से ज्यादा दुकानें हैं, जबकि 200 थोक दवा विक्रेता है. सभी ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए कहा है कि वो संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ हैं. लोगों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से जो भी सहयोग चाहिए, वह जिला प्रशासन को दिया जाएगा.