ग्वालियर। आगरा मुंबई राज मार्ग पर घाटीगांव की ओर से आ रहे सवारियों से भरे ऑटो में विपरीत दिशा से जा रहे लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद जहां ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं उसमें बैठे लोग घायल हो गए. इस हादसे में लोडिंग वाहन भी पलट गया. लोडिंग वाहन किराने का सामान भरकर घाटीगांव की तरफ जा रहा था, जबकि ऑटो घाटीगांव से आ रहा था. सभी घायल लोग हिम्मतगढ़ इलाके के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं.
फेरा करने के लिए ग्वालियर जा रहे थे ऑटो सवार: रिश्तेदारी में किसी की मृत्यु होने के बाद यह सभी लोग फेरा करने के लिए ग्वालियर आ रहे थे. घायलों में वैजयंती कुशवाह, लाखन सिंह, अनूप शर्मा, बसंती बाई, कल्लू कोक सिंह, अनीता और कालीचरण शामिल हैं. इनमें अनूप सिंह लोडिंग वाहन का चालक है. सभी घायलों को जया रोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
ट्रक ने बस को मारी टक्कर: मुरैना जिले के बानमौर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर नेशनल हाइवे-44 पर ग्वालियर की ओर जा रही यात्री बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बस में बैठी मां बेटी सहित 4 सवारियां घायल हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए नूराबाद अस्पताल भेजा गया है. वहां से सभी को जिला अस्पताल भेजा गया जहां सभी का इलाज जारी है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार यात्री बस मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रही थी. जैसे ही बस बानमौर स्थित श्रीराम कॉलेज के सामने पहुंची, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक चालक ने बस में टक्कर मार दी. घायलों में 60 वर्षीय मुन्नी, 46 वर्षीय चमेली, चमेली की बेटी सीमा, 50 वर्षीय महारज सिंह शामिल हैं.