ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ग्वालियर का मुख्य डाकघर बंद - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर के लश्कर मुख्य डाकघर में एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दफ्तर को बंद कर दिया है, जिसके चलते लोगों को पोस्टल आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसी सेवाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

Corona at Lashkar Main Post Office
लश्कर मुख्य डाकघर में कोरोना
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:42 PM IST

ग्वालियर। मुख्य डाकघर यानी लश्कर को फिलहाल बंद कर दिया गया है. गुरुवार को एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शाम से ही पोस्ट ऑफिस को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही पोस्टल सेवाएं, बैंकिंग ,पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाने जैसी सुविधाएं बाधित हो गई हैं.

लश्कर मुख्य डाकघर में कोरोना

पोस्टल अधिकारियों के आग्रह पर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को मौके पर भेजा है. वहीं शुक्रवार को ही पूरे कार्यालय को सैनिटाइज किया गया. उधर वहां के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. ग्वालियर का लश्कर मुख्य डाकघर सबसे बड़ा पोस्ट ऑफिस है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में ग्राहक आते हैं.

इन दिनों आधार कार्ड और पासपोर्ट का काम भी शुरू कर दिया गया था. उसकी वजह से भी भीड़ हो रही थी, लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कोरोना संक्रमण मुख्य डाकघर में कैसे फैला है. यह भी पता नहीं चला कि डाकघर कितने दिन तक बंद रहेगा.

लोगों को पोस्टल आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसी सेवाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है और उन्हें दूसरे डाकघरों में जाने की सलाह दी जा रही है. लश्कर मुख्य डाकघर में ही 100 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. इनमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी है.

ग्वालियर। मुख्य डाकघर यानी लश्कर को फिलहाल बंद कर दिया गया है. गुरुवार को एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शाम से ही पोस्ट ऑफिस को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही पोस्टल सेवाएं, बैंकिंग ,पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाने जैसी सुविधाएं बाधित हो गई हैं.

लश्कर मुख्य डाकघर में कोरोना

पोस्टल अधिकारियों के आग्रह पर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को मौके पर भेजा है. वहीं शुक्रवार को ही पूरे कार्यालय को सैनिटाइज किया गया. उधर वहां के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. ग्वालियर का लश्कर मुख्य डाकघर सबसे बड़ा पोस्ट ऑफिस है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में ग्राहक आते हैं.

इन दिनों आधार कार्ड और पासपोर्ट का काम भी शुरू कर दिया गया था. उसकी वजह से भी भीड़ हो रही थी, लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कोरोना संक्रमण मुख्य डाकघर में कैसे फैला है. यह भी पता नहीं चला कि डाकघर कितने दिन तक बंद रहेगा.

लोगों को पोस्टल आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसी सेवाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है और उन्हें दूसरे डाकघरों में जाने की सलाह दी जा रही है. लश्कर मुख्य डाकघर में ही 100 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. इनमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.