ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिन पहले सोमवार को दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर छात्रा को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है आरोपी को बाइक से ही गुना तक ले गए थे. जहां एक लॉज से छात्रा और युवक को बरामद कर लिया गया है.
घटना सुबह 9 बजे की : बता दें अपहरण की घटना सोमवार सुबह लगभग 9 बजे की है. जब भिंड की रहने वाली एक छात्रा बस से ग्वालियर में आई थी, जहां वह अपने परिजनों के गृह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी. बस स्टैंड पर उतरकर जैसे ही छात्रा वॉशरूम के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंची तो वहां पहले से खड़े दो युवकों ने छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बिठाया और लेकर फरार हो गए. इस बात की सूचना परिजनों ने तत्काल झांसी रोड थाना में दी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में तत्काल सक्रिय हो गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपी से पहले से परिचित है युवती : इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है दोनों ही आरोपी राघवेंद्र और रोहित छात्रा से पूर्व से ही परिचित हैं. वे उसे अगवा करके गुना ले गए. जहां राघवेंद्र ने रोहित और छात्रा को एक लॉज में छोड़ा और वहां से तत्काल वापस आकर अपने गांव बरहा भिंड में पहुंचा. सीसीटीवी से मिले फुटेज और संदिग्ध आरोपी से की गई पूछताछ के बाद आरोपी ने अपनी जुबां खोल दी. जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने गुना से आरोपी और छात्रा को एक लॉज से बरामद किया. बताया जा रहा है कि आरोपी और छात्रा बीते 3 सालों से एक दूसरे के परिचित हैं और संपर्क में हैं.