ETV Bharat / state

14 साल बाद ग्वालियर में होगी रनों की बरसात, भारत और अफगानिस्तान के बीच घमासान, फुल जोश में क्रिकेट प्रेमी

Cricket Match In Gwalior: ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. यह मैच 14 जनवरी को होगा. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में अपना पहला शतक लगाया था, अब 14 सालों के बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है.

Cricket match in Gwalior after 14 years
ग्वालियर में भारत अफगानिस्तान टी 20 मैच
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 8:26 PM IST

ग्वालियर में भारत अफगानिस्तान के बीच टी 20 मैच

ग्वालियर। अंचल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 14 साल के लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है. भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों के श्रृंखला का दूसरा मैच ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में कराए जाने की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं. बीसीसीआई के निरीक्षण की औपचारिकता महज शेष है. 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया था. वहीं क्रिकेट प्रेमियों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है.

14 जनवरी को होगा मैच: ग्वालियर के शंकरपुर में आधुनिक सुविधाओं से लैस नए स्टेडियम पर 14 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच खेलना लगभग तय है. इस अंतरराष्ट्रीय मैच की दावत ग्वालियर को देने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर कमर कस ली है. अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए युद्धस्तर की तरह तैयार हो रहे नए स्टेडियम में दूधिया रोशनी फ्लड लाइट के तीन एलइडी पोल पूरी तरह खड़े हो गए हैं. कुल छह पोल में से तीन पोल अगले दो-तीन दिन में खड़े होने की पूरी उम्मीद है. दोनों पवेलियन का इंटीरियर का काम अंतिम दौर में चल रहा है. स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों की बैठने की व्यवस्था है.

Also Read:

अफगानी खिलाड़ियों के लिए थ्री-स्टार होटल बुक: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को ठहरने के लिए ग्वालियर शहर के दोनों थ्री-स्टार होटल को 12 से 15 जनवरी तक के लिए बुक जैसा कर दिया है. बता दें कि ग्वालियर की जमीन पर 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया था. 2010 से 2023 तक कोई मैच ही नहीं खेला गया. अब एक बार मैंच खेलने की तैयारी की जा रही है. जहां 14 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच खेलना लगभग तय है, ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों जबरजस्त उत्साह माहौल है.

ग्वालियर में भारत अफगानिस्तान के बीच टी 20 मैच

ग्वालियर। अंचल क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 14 साल के लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है. भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों के श्रृंखला का दूसरा मैच ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में कराए जाने की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं. बीसीसीआई के निरीक्षण की औपचारिकता महज शेष है. 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया था. वहीं क्रिकेट प्रेमियों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है.

14 जनवरी को होगा मैच: ग्वालियर के शंकरपुर में आधुनिक सुविधाओं से लैस नए स्टेडियम पर 14 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच खेलना लगभग तय है. इस अंतरराष्ट्रीय मैच की दावत ग्वालियर को देने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर कमर कस ली है. अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए युद्धस्तर की तरह तैयार हो रहे नए स्टेडियम में दूधिया रोशनी फ्लड लाइट के तीन एलइडी पोल पूरी तरह खड़े हो गए हैं. कुल छह पोल में से तीन पोल अगले दो-तीन दिन में खड़े होने की पूरी उम्मीद है. दोनों पवेलियन का इंटीरियर का काम अंतिम दौर में चल रहा है. स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों की बैठने की व्यवस्था है.

Also Read:

अफगानी खिलाड़ियों के लिए थ्री-स्टार होटल बुक: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को ठहरने के लिए ग्वालियर शहर के दोनों थ्री-स्टार होटल को 12 से 15 जनवरी तक के लिए बुक जैसा कर दिया है. बता दें कि ग्वालियर की जमीन पर 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया था. 2010 से 2023 तक कोई मैच ही नहीं खेला गया. अब एक बार मैंच खेलने की तैयारी की जा रही है. जहां 14 जनवरी को भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच खेलना लगभग तय है, ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों जबरजस्त उत्साह माहौल है.

Last Updated : Dec 18, 2023, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.