ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल के बड़े व्यवसायी और बिल्डर पारस जैन के अलावा जाने-माने कैटरर्स बंटी कैटरर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने सोमवार तड़के छापा मारा. आयकर विभाग की टीम सुबह 4 बजे इनके घर और दफ्तर पहुंच गईं. उसके बाद लगातार सर्चिंग जारी है. बता दें कि पारस जैन बीजेपी से भी जुड़े हैं. सूत्रों का कहना है कि आयकर चोरी को लेकर बिल्डर पारस जैन के खिलाफ लंबे समय से विभाग को शिकायतें मिल रही थीं.
छापे के बाद सर्चिंग जारी : आयकर विभाग की टीम ने तड़के 4 बजे पारस जैन के मुरार क्षेत्र स्थित आवास पर दस्तक दी. टीम ने दरवाजा खटखटाया. इसके बाद जैसे ही अंदर से परिवार के सदस्य निकले तो आयकर विभाग की टीम ने अपना परिचय दिया और जांच करने के लिए कहा. आयकर विभाग की टीम आवास के अंदर पहुंची उसके बाद सर्चिंग की कार्रवाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है आयकर विभाग की टीम इंदौर और अन्य क्षेत्रों से रविवार देर रात ही ग्वालियर पहुंच गई थी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पारस जैन के कई टाउनशिप प्रोजेक्ट : बता दें कि पारस जैन अंचल में सोने-चांदी के बड़े कारोबारी हैं. इसके साथ ही शहर के बड़े बिल्डर भी हैं. शहर में उनके कई टाउनशिप प्रोजेक्ट चल रहे हैं. पारस जैन के बड़े भाई विष्णु जैन RSS से जुड़े हैं और VHP के आयोजनों में व्यवस्थापक के रूप में शामिल रहे हैं. जैन परिवार को BJP का नजदीकी माना जाता रहा है. इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने जाने माने कैटरर्स बंटी कैटरर्स के भी घर और ऑफिस पर सुबह छापा मारा. यहां भी आईटी टीम छानबीन कर रही है. बंटी कैटरर्स का नाम कुछ वर्षों में अंचल में बड़े कारोबारी के रूप में उभरा है. फिलहाल इस मामले को लेकर आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि कार्रवाई जारी है और जल्द मीडिया को ब्रीफिंग दी जाएगी.