ग्वालियर। शहर की सबसे पुरानी पॉश कॉलोनी गांधी नगर में दबंगो द्वारा संचालित हो रहे गेस्ट हाउसो ने स्थानीय निवासियों का जीना हराम कर दिया है. तमाम शिकायतों के बावजूद जब पुलिस या प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो कॉलोनी के लोगों ने ही मिलकर एक गेस्ट हाउस पर छापा मार दिया. स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि वहां कमरों में शराब, आपत्तिजनक सामग्री सहित सात लड़के और लड़कियां भी मिले जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया. उन्होंने इसके वीडियो भी बनाए.
गेस्टहाउस की आड़ में चलते हैं सेक्स रैकेट: गांधी नगर ग्वालियर का सबसे पॉश और संभ्रांत नागरिकों वाली कॉलोनी मानी जाती है. यह रेलवे स्टेशन के एकदम पास है. धीरे-धीरे इस कॉलोनी में कॉमर्शियल गतिविधियां शुरू हुईं. नर्सिंग होम खुलने के बाद अनेक गेस्ट हाउस संचालित होने लगे. कॉलोनी वालो का आरोप है कि इनमे गेस्टहाउस की आड़ में सारी अवैधानिक गतिविधियां होती है. देर रात तक संदिग्ध लड़के और लड़कियों की पार्टियां होती है. ये देह व्यापार के अड्ढे हैं. इनके कारण यहां रहना मुश्किल हो गया है. संदिग्ध हथियारबन्द बाहुबली घूमते रहते हैं.
पुलिस नहीं आई तो खुद घेरा: स्थानीय नागरिकों ने बताया कि ऐसे ही आई ब्लॉक में चल रहे एक कथित गेस्ट हाउस में अनेक संदिग्ध युवक और युवतियां आये हुए थे. वहां कुछ लोग शराब के नशे में झूमते हुए निकल रहे थे. इस बात से स्थानीय महिलाएं परेशान हो गईं. उनसे खबर मिलने पर स्थानीय लोग एकजुट हुए. उनका कहना है कि पहले उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कॉल कर बताया लेकिन उन्होंने यह कहकर फोन रख दिया कि वहां बर्थडे पार्टी चल रही है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही इसमे छापा मारा और वहां लड़के-लड़को के नशे में और संदिग्ध हालत में मिलने पर फिर पुलिस को कॉल किया.
जबलपुर में जिस्मफरोशी के अड्डे पर पुलिस का छापा, संदिग्ध हालत में मिले 2 महिला 2 पुरुष
कमरों में शराब, सिगरेट और आपत्तिजनक सामग्री: नागरिकों ने साथ जाकर 4 युवतियां और 3 युवकों को पुलिस के हवाले किया जिसमें से एक नशे में भी था. फिर पुलिस को ले जाकर कमरों की दशा बताई वहां शराब की बोतलें, सिगरेट के खाली और भरे पैकेट के अलावा फर्श पर यूज किए और टेबल पर आपत्तिजनक सामग्री के पैकेट पड़े मिले.
पुलिस बोली जांच कर रहे हैं: स्थानीय निवासियों का कहना है कि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है बल्कि यही कह रही है कि, वह हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. सारे तथ्य सामने आने के बाद ही कोई कायमी करेंगे.