ETV Bharat / state

ग्वालियर में लाखों की शराब चोरी का खुलासा, पुलिस ने ढाबा संचालक समेत 2 को किया गिरफ्तार - ग्वालियर के आरोपी ने शराब की दुकान से चुराई शराब

ग्वालियर में शराब दुकान से लाखों की चोरी का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 3 आरोपियों के पास से लाखों रुपए की शराब और सामान बरामद किया है.

gwalior accused stole liquor from liquor shop
ग्वालियर ढाबा संचालक ने चोरी की शराब
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 7:03 PM IST

ग्वालियर ढाबा संचालक ने चोरी की शराब

ग्वालियर। जिले के पनिहार थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित शराब दुकान की दीवार तोड़कर लाखों रुपए कीमत की शराब चुराने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें 1 ढाबा संचालक भी शामिल है. इसने दुकान के सेल्समैन और 1 चोर की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया था और बाद में 1 कार में शराब रखकर कहीं ठिकाने लगाने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. बता दें कि शराब दुकान के पास ही ढाबा चलता है, जिसे प्रदीप रावत संचालित करता है. उसने दुकान के सेल्समैन को नॉनवेज खाने के लिए अपने ढाबे पर बुलाया था. वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए माल को 1 कार में भरकर ठिकाने लगाने जा रहे इन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शराब दुकान से लाखों की चोरी: पनिहार थाना पुलिस ने एक कार को चेकिंग के दौरान पकड़ा, जिसमें शराब की पेटियां रखी हुई थी. कार कोमल ढाबा संचालक प्रदीप रावत चला रहा था. जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर 1 दिन पहले रात के समय शराब ठेके की दुकान की दीवार तोड़कर शराब चुराई थी. शराब दुकान के सेल्समेन मेरे ढाबे पर खाना खाने आए थे. उन्हें स्पेशल मछली खिलाई और उसी वक्त ढाबे में काम करने वाले लड़के और बदमाश के साथ मिलकर शराब को चुराया था. सभी शराब की पेटियों को घर के पास छिपाकर रखा था, उनमें से देशी शराब को ढाबा में बेचने के लिए ला रहा था. बता दें कि ढाबा संचालक अपने कार के पीछे और आगे पुलिस लिखकर लोगों को अपना रौब दिखाता था. पुलिस तीनों चोर के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

पढ़ें ये खबरें...

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: आरोपी ने बताया कि अंग्रेजी शराब की बोतलें अन्य दोनों साथियों को हिस्से में दे दी थी. तभी पुलिस ने ढाबा संचालक की निशानदेही पर 2 अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी और देशी शराब, 1 कार सहित 3 लाख रुपए का सामान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने चोरी के इस मामले को 24 घंटे के अंदर ही सॉल्व कर लिया है.

ग्वालियर ढाबा संचालक ने चोरी की शराब

ग्वालियर। जिले के पनिहार थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित शराब दुकान की दीवार तोड़कर लाखों रुपए कीमत की शराब चुराने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें 1 ढाबा संचालक भी शामिल है. इसने दुकान के सेल्समैन और 1 चोर की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया था और बाद में 1 कार में शराब रखकर कहीं ठिकाने लगाने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. बता दें कि शराब दुकान के पास ही ढाबा चलता है, जिसे प्रदीप रावत संचालित करता है. उसने दुकान के सेल्समैन को नॉनवेज खाने के लिए अपने ढाबे पर बुलाया था. वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी किए गए माल को 1 कार में भरकर ठिकाने लगाने जा रहे इन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शराब दुकान से लाखों की चोरी: पनिहार थाना पुलिस ने एक कार को चेकिंग के दौरान पकड़ा, जिसमें शराब की पेटियां रखी हुई थी. कार कोमल ढाबा संचालक प्रदीप रावत चला रहा था. जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर 1 दिन पहले रात के समय शराब ठेके की दुकान की दीवार तोड़कर शराब चुराई थी. शराब दुकान के सेल्समेन मेरे ढाबे पर खाना खाने आए थे. उन्हें स्पेशल मछली खिलाई और उसी वक्त ढाबे में काम करने वाले लड़के और बदमाश के साथ मिलकर शराब को चुराया था. सभी शराब की पेटियों को घर के पास छिपाकर रखा था, उनमें से देशी शराब को ढाबा में बेचने के लिए ला रहा था. बता दें कि ढाबा संचालक अपने कार के पीछे और आगे पुलिस लिखकर लोगों को अपना रौब दिखाता था. पुलिस तीनों चोर के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

पढ़ें ये खबरें...

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: आरोपी ने बताया कि अंग्रेजी शराब की बोतलें अन्य दोनों साथियों को हिस्से में दे दी थी. तभी पुलिस ने ढाबा संचालक की निशानदेही पर 2 अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी और देशी शराब, 1 कार सहित 3 लाख रुपए का सामान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने चोरी के इस मामले को 24 घंटे के अंदर ही सॉल्व कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.