ग्वालियर। शहर में एक बार फिर मकान किराए पर लेने के बहाने एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है. सप्ताह भर पहले ही गोला का मंदिर इलाके में ही एक व्यक्ति के साथ 5 लाख रुपये से ज्यादा की इसी तरह से ठगी की गई थी. अब फिर आर्मी मैन बनकर मकान किराए पर लेने के बहाने अज्ञात साइबर ठग ने लिंक भेज कर खाते से 1.80 हजार रुपए उड़ा दिए. खास बात यह है कि अपने आप को आर्मी का अफसर बताने वाले ठग ने अपना आधार और पैन कार्ड भी मकान मालिक को भेजा था, ताकि उसे यकीन हो जाए. इसके बाद उसने बैंक डिटेल लेने के बाद लिंक भेजी और लिंक क्लिक करते ही मकान मालिक आकाश शर्मा के खाते से पैसे निकल गए.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
साइबर ठग ने खातों से उड़ाए: क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी आकाश शर्मा को अपना मकान किराए पर उठाना था. उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को आर्मी मैन बताते हुए उनका मकान किराए पर लेने की बात कही. एडवांस में रुपए भेजने के लिए फोन पे की जानकारी लेकर उस पर एक लिंक भेजी. उस लिंक पर क्लिक करते ही गोला का मंदिर पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी के रहने वाले फरियादी आकाश शर्मा के अकाउंट से 1 लाख 80 हजार रुपए गायब हो गए. फरियादी को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच थाने में की है. पुलिस द्वारा इस मामले में विवेचना की जा रही है."