ETV Bharat / state

DIG चंबल की पत्नी के साथ साइबर धोखाधड़ी, हाउस मेड के नाम पर अजब ठगी - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में DIG चंबल की पत्नी के साथ हाउस मेड देने के नाम पर धोखाधड़ी हो गई. उन्होंने इंटरनेट पर सर्च कर एक व्यक्ति से संपर्क किया. इस व्यक्ति ने मेड के नाम पर 4 महीने का वेतन के साथ ही कमीशन 37 हजार रुपए एडवांस लिया. इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया. इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई. Chambal DIG wife Cheated

MP DIG cyber Fraud
DIG चंबल की पत्नी के साथ धोखाधड़ी,
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 1:28 PM IST

DIG चंबल की पत्नी के साथ धोखाधड़ी,

ग्वालियर। ठगों के लिए ये बात कोई मायने नहीं रखती कि जिसे वह चपत लगा रहे हैं वह किस ओहदे पर है. ग्वालियर में भी डीआईजी की पत्नी को ठगों ने अपना शिकार बनाया. पुलिस ने उनकी शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. कंपू थाना क्षेत्र में निवासरत मेघा सिन्हा पत्नी कुमार सौरभ के साथ हाउस मेड के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. मेघा के पति कुमार सौरभ IPS ऑफिसर हैं और अभी DIG चंबल के पद पर हैं. उनको एक अच्छी हाउस मेड की जरूरत थी.

ठगों ने ऐसे फंसाया : डीआईजी की पत्नी ने इंटरनेट पर हाउस मेड की प्लेसमेंट करने वाली एजेंसियों को सर्च कर सुरेखा डॉट कॉम वेबसाइट पर जानकारी ली. इस पर उनकी अरुण नाम के व्यक्ति से बातचीत हुई. अरुण ने खुद को प्लेसमेंट सर्विस का ऑनर बताते हुए कहा कि हम घरेलू कार्य व शिशु पालन के लिए मेड उपलब्ध कराते हैं और उनके लिए एक हाउस मेड भी है. गुड़िया नाम की एक मेड से फोन पर बात भी कराई. साथ ही बताया कि उनका साथी वीरेन्द्र कुमार मेड को लेकर उनके पास आएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

अगले दिन मेड गायब : 31 दिसंबर के दिन वीरेन्द्र उनके घर पहुंचा और गुडि़या से मेघा सिन्हा को मिलवाया. तय हुआ कि 8 हजार रुपए मासिक वेतन के आधार पर गुड़िया यहां काम करेगी. इसके लिए 4 माह का वेतन एडवांस जमा करना होगा और 9 हजार रुपए एजेंसी का कमीशन देना होगा. वीरेन्द्र ने उन्हें कैश पेमेंट देने के लिए कहा. जिस पर उन्होंने 37 हजार रुपए वीरेन्द्र को दे दिए. पेमेंट मिलने के बाद वीरेंद्र मेड को वहीं छोड़कर चला गया. जब वह दूसरे दिन सुबह DIG की पत्नी रूम में उसे बुलाने पहुंची तो मेड गायब थी. जब उन्होंने एजेंसी ऑनर से संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद मिला. इस मामले में CSP अशोक सिंह जादौन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

DIG चंबल की पत्नी के साथ धोखाधड़ी,

ग्वालियर। ठगों के लिए ये बात कोई मायने नहीं रखती कि जिसे वह चपत लगा रहे हैं वह किस ओहदे पर है. ग्वालियर में भी डीआईजी की पत्नी को ठगों ने अपना शिकार बनाया. पुलिस ने उनकी शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. कंपू थाना क्षेत्र में निवासरत मेघा सिन्हा पत्नी कुमार सौरभ के साथ हाउस मेड के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. मेघा के पति कुमार सौरभ IPS ऑफिसर हैं और अभी DIG चंबल के पद पर हैं. उनको एक अच्छी हाउस मेड की जरूरत थी.

ठगों ने ऐसे फंसाया : डीआईजी की पत्नी ने इंटरनेट पर हाउस मेड की प्लेसमेंट करने वाली एजेंसियों को सर्च कर सुरेखा डॉट कॉम वेबसाइट पर जानकारी ली. इस पर उनकी अरुण नाम के व्यक्ति से बातचीत हुई. अरुण ने खुद को प्लेसमेंट सर्विस का ऑनर बताते हुए कहा कि हम घरेलू कार्य व शिशु पालन के लिए मेड उपलब्ध कराते हैं और उनके लिए एक हाउस मेड भी है. गुड़िया नाम की एक मेड से फोन पर बात भी कराई. साथ ही बताया कि उनका साथी वीरेन्द्र कुमार मेड को लेकर उनके पास आएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

अगले दिन मेड गायब : 31 दिसंबर के दिन वीरेन्द्र उनके घर पहुंचा और गुडि़या से मेघा सिन्हा को मिलवाया. तय हुआ कि 8 हजार रुपए मासिक वेतन के आधार पर गुड़िया यहां काम करेगी. इसके लिए 4 माह का वेतन एडवांस जमा करना होगा और 9 हजार रुपए एजेंसी का कमीशन देना होगा. वीरेन्द्र ने उन्हें कैश पेमेंट देने के लिए कहा. जिस पर उन्होंने 37 हजार रुपए वीरेन्द्र को दे दिए. पेमेंट मिलने के बाद वीरेंद्र मेड को वहीं छोड़कर चला गया. जब वह दूसरे दिन सुबह DIG की पत्नी रूम में उसे बुलाने पहुंची तो मेड गायब थी. जब उन्होंने एजेंसी ऑनर से संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद मिला. इस मामले में CSP अशोक सिंह जादौन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 3, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.