ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कैब ड्राइवर से लूट, लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर कर दी पिटाई

ग्वालियर में एक ओला कैब ड्राइवर के साथ लूट और मारपीट का मामला सामने आया है. लोगों ने एक बदमाश को घटना स्थल से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि अन्य तीन आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी को अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए उनसे अपने 3 नाबालिग साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी.

4 accused of robbery arrested in Gwalior
ग्वालियर में कैब ड्राइवर से लूट
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:57 PM IST

ग्वालियर में कैब ड्राइवर से लूट

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए एक युवक ने अपने 3 नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर ओला ड्राइवर के साथ न सिर्फ लूटपाट की बल्कि उसे लाइटर नुमा पिस्टल दिखाकर भयभीत करने की कोशिश की. ओला ड्राइवर भी इन बदमाशों से भिड़ गया लेकिन बदमाश ड्राइवर की जेब में रखे 5300 रुपए की नगदी लूटने में कामयाब रहे. तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने ओला ड्राइवर की मदद की और एक बदमाश लाखन सिंह जादौन को पकड़ लिया, इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बनाई लूट की योजना: पुलिस ने शुक्रवार को इस सनसनीखेज लूट में शामिल तीन अन्य बदमाशों को पकड़ लिया है. हैरानी की बात है कि यह तीनों आरोपी नाबालिग हैं. पूछताछ में पता चला है कि लाखन सिंह जादौन आवारा किस्म का है, उसे अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसलिए उसने अपने 3 नाबालिग दोस्तों के साथ लूट की योजना बनाई थी. उन्होंने ओला कैब को बुक किया और ड्राइवर को बताया कि उन्हें ददरौआ धाम जाना है. पहले दो बदमाश मेला ग्राउंड के पीछे पहुंचे, जहां पर ओला कैब के ड्राइवर को बुलाया गया था. इसके बाद एयर फोर्स मेस के पास 2 और बदमाश गाड़ी में बैठ गए. इन बदमाशों ने लाइटर वाली नकली पिस्टल निकाल ली और ड्राइवर पवन गौड़ की कनपटी पर लगा दी. अचानक बदमाशों के बदले रवैये से पवन हैरान रह गया.

Also Read: लूट से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

ड्राइवर के सिर में मारी लाइटर पिस्टल: कैब ड्राइवर ने कार से निकलने की कोशिश की. तभी बदमाश ने लाइटर पिस्टल उसके सिर में मार दी, जिससे उसका सिर लहूलुहान हो गया. फिर भी हिम्मत दिखाते हुए पवन भागने लगा, बदमाशों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. इसी बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने लूट की घटना को देखा तो उन्होंने बदमाशों का पीछा किया और बदमाश लाखन सिंह को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, इसके बाद बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. 3 बदमाश भाग निकले थे जिन्हें शुक्रवार सुबह पकड़ लिया गया. इन बदमाशों का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. एक बदमाश के बारे में आपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी मिली है, पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है. आरोपियों के पास से लूटे गए रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने ओला कैब के ड्राइवर पवन गौड़ की शिकायत पर लूट और हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ग्वालियर में कैब ड्राइवर से लूट

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए एक युवक ने अपने 3 नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर ओला ड्राइवर के साथ न सिर्फ लूटपाट की बल्कि उसे लाइटर नुमा पिस्टल दिखाकर भयभीत करने की कोशिश की. ओला ड्राइवर भी इन बदमाशों से भिड़ गया लेकिन बदमाश ड्राइवर की जेब में रखे 5300 रुपए की नगदी लूटने में कामयाब रहे. तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने ओला ड्राइवर की मदद की और एक बदमाश लाखन सिंह जादौन को पकड़ लिया, इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बनाई लूट की योजना: पुलिस ने शुक्रवार को इस सनसनीखेज लूट में शामिल तीन अन्य बदमाशों को पकड़ लिया है. हैरानी की बात है कि यह तीनों आरोपी नाबालिग हैं. पूछताछ में पता चला है कि लाखन सिंह जादौन आवारा किस्म का है, उसे अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसलिए उसने अपने 3 नाबालिग दोस्तों के साथ लूट की योजना बनाई थी. उन्होंने ओला कैब को बुक किया और ड्राइवर को बताया कि उन्हें ददरौआ धाम जाना है. पहले दो बदमाश मेला ग्राउंड के पीछे पहुंचे, जहां पर ओला कैब के ड्राइवर को बुलाया गया था. इसके बाद एयर फोर्स मेस के पास 2 और बदमाश गाड़ी में बैठ गए. इन बदमाशों ने लाइटर वाली नकली पिस्टल निकाल ली और ड्राइवर पवन गौड़ की कनपटी पर लगा दी. अचानक बदमाशों के बदले रवैये से पवन हैरान रह गया.

Also Read: लूट से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

ड्राइवर के सिर में मारी लाइटर पिस्टल: कैब ड्राइवर ने कार से निकलने की कोशिश की. तभी बदमाश ने लाइटर पिस्टल उसके सिर में मार दी, जिससे उसका सिर लहूलुहान हो गया. फिर भी हिम्मत दिखाते हुए पवन भागने लगा, बदमाशों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. इसी बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने लूट की घटना को देखा तो उन्होंने बदमाशों का पीछा किया और बदमाश लाखन सिंह को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, इसके बाद बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. 3 बदमाश भाग निकले थे जिन्हें शुक्रवार सुबह पकड़ लिया गया. इन बदमाशों का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. एक बदमाश के बारे में आपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी मिली है, पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है. आरोपियों के पास से लूटे गए रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने ओला कैब के ड्राइवर पवन गौड़ की शिकायत पर लूट और हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.