ग्वालियर। पुलिस ने जुए के एक फड पर छापा मार कार्रवाई करते हुए हार जीत पर दांव लगा रहे ढाई दर्जन जुआरिओं को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 लाख से अधिक नगदी, ताश पत्ती, पांच लग्जरी गाड़ियां और 26 मोबाइल जप्त किए हैं. खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी भिंड जिले के मालनपुर इलाके का पार्षद भी है.
पुलिस ने जुआरियों को दबोचा: दरअसल, पुरानी छावनी थाना पुलिस को पिछले लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इलाके के गंगा मालनपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा फड़ लगाकर जुआ खिलाया जा रहा है. सूचना पर चार अलग-अलग स्थानों की पुलिस टीम का गठन कर गांव गंगा मालनपुर स्थित बाड़े की घेराबंदी की गई. जहां दीवार की आड़ में बने एक कमरे नुमा जगह पर कुछ लोग बैठे मिले. पुलिस ने जब उनकी धर पकड़ शुरू की तो जुआरिओं ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस द्वारा इनको मौके से दबोच लिया गया.
यहां पढ़ें... |
अलग-अलग जिले से हैं जुआरी: पुलिस को मौके से 27 आरोपी जुआं खेलते मिले हैं, जो कि ग्वालियर, भिंड और मुरैना इलाके के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी भिंड जिले के मालनपुर का रहने वाला है. जो की पार्षद बताया गया है. पुलिस ने मौके से पांच लग्जरी कार और 26 मोबाइल भी जुआरिओं से जब्त किए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है.