ग्वालियर: शहर के यादव धर्म कांटा इलाके की एक महिला ने अपने पति के दोस्त को लेकर बेहद चौकाने वाले और गंभीर आरोप लगाए हैं. लेडी का आरोप है कि उसके साथ परिवार के एक करीबी मित्र ने रेप किया है. रेप करने से पहले उसका किडनैप हुआ, बंधक बनाकर रखा गया, इसके बाद भी शख्स का मन नहीं भरा तो उसने महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने ग्वालियर के हजीरा थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी अजय राजावत गुजरात के सूरत में काम करता है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई है. आरोपी 28 साल की नव-विवाहिता है और आरोपी उसके पति का परिचित है जो अक्कसर घर पर आता जाता रहता था.
आरोपी ने कैसे महिला को झांसे में लिया: महिला और उसके पति के बीच कुछ हाल के कुछ दिनों से अनबन चल रही थी. इसका फायदा उठाकर दोस्त अजय राजावत ने महिला से नजदीकियां बढ़ाईं और उसे भड़काया कि वह उसकी परेशानी समझता है. आरोपी अजय ने कहा कि वो उससे शादी कर लेगा, इसलिए वह उसके साथ भाग चले. महिला आरोपी की बातों में आ गई. पहले अजय राजावत महिला को मुरैना ले गया, फिर आगरा और उसके बाद सूरत लेकर पहुंचा.
गुजरात में महिला से दुष्कर्म: आरोपी अजय लगभग एक महीने तक महिला से दुष्कर्म करता रहा. जब युवती ने वापस ग्वालियर जाने की इच्छा जताई तो अजय ने उसे बंधक बना लिया. उसके सारे पैसे भी छीन लिए. महिला ने परेशान होकर पड़ोस के शख्स से अनुरोध कर अपने पति को ग्वालियर मे फोन मिलवाया और पैसे मंगवाए. पति ने ऑनलाइन पेमेंट भेजा, तब युवती गुजरात से भागकर ग्वालियर पहुंची. बाद में पति-पत्नी दोनों हजीरा थाने पहुंचे. अजय राजावत के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाकर रखने और बलात्कार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्राइम से जुड़ी ये खबरे भी जरूर पढ़ें |
गुजरात भेजी गई पुलिस: मामले में CSP रवि भदौरिया ने बताया कि आरोपी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस की टीम गुजरात भेजी गई है. यह बात एक महीने पुरानी है. पिछले दिनों जब अजय राजावत ग्वालियर आया हुआ था तब उसने महिला के पति से दोस्ती बढ़ाने के लिए उसके घर आना जाना शुरू कर दिया था. इस बीच उसे पति-पत्नी की अनबन के बारे में भी पता लगा तो उसमें महिला को बरगलाना शुरू कर दिया था. इसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ शख्स ने महिला के साथ इस वारदात को अंजाम दिया.