मुरैना। शहर में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज 15 हजार की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा है. पटवारी ने जमीन का ऑनलाइन नामांकन करने में ऐवज में 15 हजार रुपये की डिमांड की थी. मामला कोतवाली थाना इलाके में नवोदय कॉलोनी का है.
किसान आज दोपहर रिश्वत की पहली किश्त लेकर पटवारी के घर पहुंचा था. उसने जैसे ही 15 हजार रुपये पटवारी के हाथ में थमाए, वैसे ही घर के बाहर खड़ी ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया.
पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के बाद लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें... |
क्या है पूरा मामला: जौरा तहसील के तहत आने वाले हवेली का पुरा गांव के केंद्र सिंह सिंकरवार पेशे से किसान है. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी जमीन का ऑनलाइन नामांकन कराने के लिए जौरा तहसील कार्यालय में आवदेन किया था.
आवेदन करने के बाद काफी दिनों तक कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने हल्का नंबर 93 में पदस्थ मौजा पटवारी सुरेश बंजारा से संपर्क किया. पटवारी ने नामांकन करने के ऐवज में उससे 11 हजार रुपये की डिमांड की थी. उसके बाद किसान ने पटवारी को 3500 रुपए दिए थे.
जब कुछ दिन बाद किसान पटवारी के पास पहुंचा, तो पटवारी किसान से बोला कि वह जिस जमीन का नामांकन कराना चाहता है, वह बंधक है, इसे छुड़ाने के लिए उसे 15 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
परेशान होने के बाद फरियादी किसान केंद्र सिंह सिंकरवार ने 23 अगस्त को इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में दर्ज कराई. लोकायुक्त एसपी ने फरियादी की शिकायत पर पटवारी को रंगे हाथ दबोचने की योजना बनाई. फरियादी किसान केंद्र सिंह आज सोमवार की दोपहर घर से 15 हजार रुपये जेब मे रखकर पटवारी के घर नवोदय कॉलोनी में पहुंच गया.
यहां पर उसने जैसे ही पटवारी के हाथ मे 15 हजार रुपये थमाए, घर के बाहर खड़ी ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया.
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज: लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया है.
डीएसपी लोकायुक्त नागेंद्र ऋषिईश्वर ने बताया- हल्का नंबर 93 में पदस्थ मौजा पटवारी ने जमीन का नामांकन करने के एवज में एक किसान से 40 हजार रुपये की डिमांड की थी. किसान ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में दर्ज कराई थी. एसपी के निर्देश पर आज सोमवार की दोपहर पटवारी के घर रेड कर उसे 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.