ग्वालियर। जिले में इन दिनों बदमाशों के हौंसले काफी बुलंद हैं, जो आम लोगों के साथ ऑफिसर के परिवारों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कलेक्टर की पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी मॉर्निंग वॉक के बाद अपने घर लौट रही थी, तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन छीनकर फरार हो गए. खरगोन जिले में पदस्थ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी के साथ विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में घटना घटित हुई है
मॉर्निंग वॉक पर निकली थी कलेक्टर की पत्नीः जानकारी के अनुसार वर्तमान में खरगोन जिले में पदस्थ कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी शहर के पॉश इलाकों में स्थित बिल्डर हिल्स में रहती है. वह रोज की तरह लगभग 6:45 बजे के आसपास मॉर्निंग वॉक के लिए निकली, तभी कलेक्ट्रेट पहाड़ी के पास 2 बाइक सवार बदमाश रूके और एक बदमाश बाइक से उतर कर पैदल चलने लगा. इस बात की जानकारी कलेक्टर की पत्नी को बिल्कुल ही नहीं लगी और जब पास आ गया तो उस बदमाश ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीन ली और भागते हुए वह बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया. यह घटना रविवार की बताई जा रही है. कलेक्टर की पत्नी ने इसकी शिकायत सोमवार को की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने 3 टीमें की गठितः वहीं, इस मामले को लेकर कलेक्टर की पत्नी पुष्पा सिंह ने पुलिस को बताया है कि जब बदमाश उनकी चेन छीनकर भाग रहे थे तो उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक मौके से यह दोनों बाइक सवार बदमाश भाग निकले. घर आने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी सबसे पहले अपनी पति कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को दी. वहीं, पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 3 टीमें गठित की है और उसके अलावा आसपास के सभी सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- |
बदमाशों की तलाश की शुरूः इस मामले को लेकर सीएसपी रत्नेश ने बताया, ''कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई है. पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.'' इस मामले में एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया,'' सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.