ग्वालियर: शहर में ठगी के मामले आते रहते हैं, ऐसे में कई लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं. एक साल पहले शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र में विवेक शिवहरे के साथ 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी. पीड़ित की शिकायत पुलिस ने आरोपी राजीव अग्रवाल को यूपी के मथुरा शहर से गिरफ्तार किया है. आरोपी राजीव अग्रवाल लोगों से धोखाधड़ी करके ऐंठे गए पैसों से व्यापार करता था.
जानिए पूरी सच्चाई: दरअसल, ब्रिज विहार कॉलोनी में विवेक शिवहरे और राजीव अग्रवाल आस-पास ही रहते थे. दोनों के बीच पारिवारिक संबंध थे. एक बार राजीव अग्रवाल और उसके पिता शरद अग्रवाल ने विवेक को बताया कि वह मुस्कान ट्रेडिंग कंपनी नाम से कारोबार करते हैं. लोगों को विभिन्न स्कीमों में उनका पैसा कई गुना बढ़ा कर देते हैं. इतना पैसा लोगों को अपने फिक्स डिपॉजिट बैंक अथवा डाकघर की स्कीमों में नहीं मिलता है. विवेक शिवहरे पिता पुत्र की बातों में आ गए. उन्होंने धीरे-धीरे करीब 35 लाख रुपए राजीव अग्रवाल और उसके पिता को सौंप दिए. इसके बाद एक दिन रातों-रात राजीव अग्रवाल अपने परिवार सहित शहर से गायब हो गया.
7 आरोपियों ने घर में घुस कर युवक पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में मौत
लालच ने युवक को लगाई चपत, पैसे डबल करने का झांसा देकर महिला ने ठगे 26 लाख
Indore Crime News: नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार,वाहन भी जब्त
घर में घुसकर महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराकर करता है अश्लील हरकत, सनकी युवक की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी से पुलिस की पूछताछ: वहीं, पीड़ित विवेक शिवहरे को उनके मथुरा में होने की सूचना मिली. यह सूचना उन्होंने पुलिस को दी. एक साल बाद पुलिस ने मथुरा में जाकर राजीव अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से कुछ पैसे और सोने चांदी के जेवरात मिले हैं. पता चला है कि राजीव अग्रवाल और उसके पिता ने शहर के करीब डेढ़ दर्जन कारोबारियों को अपनी कंपनी में पैसा लगवा कर उन्हें पैसा बढ़ाकर देने का झांसा दिया था. वे करोड़ों रुपए लेकर यहां से गायब हो गए थे. जनक गंज पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपी राजीव अग्रवाल से पूछताछ कर रही है. उसके बाद पुलिस खुलासा कर पाएगी.