ग्वालियर। जखारा गांव में इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा के भाई दिग्विजय सिंह को उसके ही परिवार को लोगों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. नगर के हस्तिनापुर थाना इलाके में जखारा गांव में रहने वाली इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा ने बताया कि उसका भाई दिग्विजय सिंह राणा और पिता सुरेंद्र राणा खेत पर काम कर रहे थे, उसी दौरान परिवार में चाचा बल्लू सिंह राणा, चचेरे भाई बंटी, शेरा, बल्लू खेत पर पहुंच गए थे और उन्होंने जमीन को खाली कराने के लिए कहा. जब दिग्विजय सिंह ने विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट कर दी. आरोपी यहीं नहीं रुके, उन लोगों ने भाई और पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, उसके बाद दोनों पर फायरिंग की. दिग्विजय सिंह के सीने में गोली लगी है.
कटनी में उद्योगपति की पत्नी ने खुद को मारी गोली, बेटे को वियोग में दी जान
जमीन हड़पना चाहते हैं परिवार वाले: गोली लगने से दिग्विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल निजी वाहन के जरिए ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहां पर आईसीयू में इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. रानी राणा का आरोप है कि 'उनके परिवार वाले उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने भाई और पिता की हत्या करने में कोई कसर नहीं छोड़ी'. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह कई बार अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और वह अपने परिवार के साथ गांव में ही रहती हैं.
वर्जन: सुरजीत सिंह परमार, थाना प्रभारी हस्तिनापुर ग्वालियर, वहीं इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि "आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी".
(Gwalior Crime News) (International wrestler Rani Rana) (Rani Rana brother shot in land dispute) (Rani Rana brother Condition Critical)