ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, खुद थाने पहुंचकर बोला बेवफाई में की हत्या - खुद थाने पहुंचकर बोला बेवफाई में की हत्या

ग्वालियर से प्यार के इस सप्ताह में दर्द की खबर आई है. यहां एक पति ने बेवफाई के संदेह में अपनी पत्नी की लात-घूंसों और डंडों से पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह रातभर पत्नी के शव के पास बैठकर रोता रहा. सुबह थाने जाकर उसने खुद अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया.

Gwalior Crime News
पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 3:49 PM IST

पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला

ग्वालियर। जिले के बहोड़ापुर थाना इलाके में रहने वाले एक पति ने लात घूंसे और डंडों से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंच गया और पुलिस से बोला कि पत्नी बेवफा थी और वैलेंटाइन डे पर वह अपने प्रेमी से मिलने की प्लानिंग कर रही थी. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि रात में पति शराब पीकर आया था और उसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद पति पूरी रात भर पत्नी के शव के पास बैठा रहा और सुबह थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पन्ना में कारोबारी ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, डॉ. की प्रताड़ना से तंग आकर नर्स ने की आत्महत्या

नशे में धुत होकर कर दी पत्नी की बेरहमी से पिटाईः मिली जानकारी के अनुसार पति अपनी पत्नी पर शक करता था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध हैं. इसीलिए वह परेशान रहता था. पति अक्सर शराब पीकर रात में घर में आता था. शराब के नशे में वह पत्नी से अक्सर झगड़ा और मारपीट किया करता था. जब कल उसने पत्नी को किसी से फोन पर बात करते हुए देखा तो उसे शक हुआ कि वह अपने प्रेमी से बात कर रही है. इसी संदेह में उसने पत्नी को लात-घूंसों और डंडो से पीटना शुरू कर दिया. पति ने पत्नी की इस आशंका में पिटाई शुरू कर दी थी कि वह अपने प्रेमी के साथ वैलेंटाइन डे पर मिलने जा रही है. पति इतने नशे में था कि उसे आभास ही नहीं हुआ कि उसकी पिटाई से पत्नी की मौत हो चुकी है.

बैतूल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, ग्वालियर में मां के हत्यारे को उम्रकैद

रातभर शव के पास बैठा रोता रहाः बताया जा रहा है आरोपी नशे में धुत था हत्या करने के बाद उसे अंदाजा ही नहीं हुआ उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद रात भर शव के पास बैठकर रोता रहा. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि चरित्र पर शक करने के चलते पति ने पत्नी की हत्या की है. और हत्या करने के बाद आरोपी पति थाने में खुद पहुंचा और उसने अपना जुर्म कुबूल किया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला

ग्वालियर। जिले के बहोड़ापुर थाना इलाके में रहने वाले एक पति ने लात घूंसे और डंडों से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंच गया और पुलिस से बोला कि पत्नी बेवफा थी और वैलेंटाइन डे पर वह अपने प्रेमी से मिलने की प्लानिंग कर रही थी. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि रात में पति शराब पीकर आया था और उसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद पति पूरी रात भर पत्नी के शव के पास बैठा रहा और सुबह थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पन्ना में कारोबारी ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, डॉ. की प्रताड़ना से तंग आकर नर्स ने की आत्महत्या

नशे में धुत होकर कर दी पत्नी की बेरहमी से पिटाईः मिली जानकारी के अनुसार पति अपनी पत्नी पर शक करता था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध हैं. इसीलिए वह परेशान रहता था. पति अक्सर शराब पीकर रात में घर में आता था. शराब के नशे में वह पत्नी से अक्सर झगड़ा और मारपीट किया करता था. जब कल उसने पत्नी को किसी से फोन पर बात करते हुए देखा तो उसे शक हुआ कि वह अपने प्रेमी से बात कर रही है. इसी संदेह में उसने पत्नी को लात-घूंसों और डंडो से पीटना शुरू कर दिया. पति ने पत्नी की इस आशंका में पिटाई शुरू कर दी थी कि वह अपने प्रेमी के साथ वैलेंटाइन डे पर मिलने जा रही है. पति इतने नशे में था कि उसे आभास ही नहीं हुआ कि उसकी पिटाई से पत्नी की मौत हो चुकी है.

बैतूल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, ग्वालियर में मां के हत्यारे को उम्रकैद

रातभर शव के पास बैठा रोता रहाः बताया जा रहा है आरोपी नशे में धुत था हत्या करने के बाद उसे अंदाजा ही नहीं हुआ उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद रात भर शव के पास बैठकर रोता रहा. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि चरित्र पर शक करने के चलते पति ने पत्नी की हत्या की है. और हत्या करने के बाद आरोपी पति थाने में खुद पहुंचा और उसने अपना जुर्म कुबूल किया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.