ग्वालियर: घायल अमर के परिजनों का कहना है कि "रोहित कुशवाह नामक युवक के साथ विवेक शर्मा ने मारपीट कर दी थी. घटना की वजह जानने गार्डन संचालक अमर कुशवाह पड़ोसी विवेक शर्मा से बात करने पहुंचा था. लेकिन शराब के नशे में चूर विवेक ने उन पर फायरिंग कर दी. जिससे पेट और कमर में अमर को गोली और छर्रे लगे है. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. घटना से गुस्साए आधी रात को घायल के परिजन और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच गए. पुलिस ने काफी देर तक एफआईआर दर्ज नहीं की बल्कि घायल को भी अस्पताल ले जाने के बजाय थाने पर बिठाके रखा."
भाग निकला आरोपी: इस घटना से परिजन आक्रोशित हो गए. क्योंकि अमर का एक भाई बजरंग दल से जुड़ा है. इसलिए बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया. गिरवाई थाना के धोकलपुरा में स्थानीय निवासी अमर कुशवाह का मैरिज गार्डन है. अमर मैरिज गार्डन के समीप ही विवेक दुबे की पानी के पाउच की फैक्ट्री है. अमर के भाई जीतू कुशवाह के अनुसार, शनिवार रात विवेक ने रोहित कुशवाह नामक स्थानीय युवक को शराब के नशे में थप्पड़ मार दिया था. इसी के चलते अमर मामला सुलझाने रोहित के साथ विवेक से मिलने पहुंचा था. तभी शराब के नशे में विवेक ने अमर पर फायरिंग कर दी. जिसके चलते अमर के पेट और पीठ में छर्रे जा धंसे. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला.
FIR के लिए हंगामा : विवेक नामक आरोपी शराबखोरी करता है, इससे पहले उसका बिजली काटने को लेकर कर्मचारियों से भी विवाद भी हुआ था. घटना के बाद घायलावस्था में परिजन सहित आधा सैकड़ा लोग अमर को थाने लेकर पहुंचे. उनका पुलिस से भी विवाद हो गया. इस दौरान घटना से नाराज लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया और पुलिस को खरीखोटी सुनाई. घायल अमर का बड़ा भाई जीतू हिंदूवादी संगठन से जुड़ा है और हंगामा करने वाले लोगों में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. जीतू का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी, इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद मामला बमुश्किल शांत हो सका. फिलहाल पुलिस ने आरोपी विवेक दुबे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.