ग्वालियर। जिले के पनिहार थाना इलाके के खेरिया कसारी इलाके में एक युवक का 5 दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो मृतक की पहचान रामनरेश गुर्जर के रूप में हुई. ये युवक शिवपुरी जिले का रहने वाला था. पनिहार इलाके में अपनी महिला मित्र से मिलने आया था. पुलिस ने क्षति विक्षत हालत में मिले शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने इस मामले में गर्लफ्रेंड और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें... |
क्या है पूरा मामला: शिवपुरी जिले के मगरोनी नरवर के रहने वाले रामनरेश गुर्जर की पनिहार थाना इलाके के खाइ खेरिया कसारी इलाके में रहने वाली एक महिला से जान पहचान थी. 19 तारीख को महिला द्वारा मोबाइल पर बात कर रामनरेश को बुलाया गया था. राम नरेश अपने एक साथी शेरू के साथ पनिहार इलाके में आया था. जहां गांव के बाहर रामनरेश को छोड़कर शेरू गांव के बाहर चला गया. जब रामनरेश नहीं लौटा तो उसने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी और जब परिजनों ने जांच पड़ताल की, तो रामनरेश का कोई पता नहीं लगा. इस बीच बीती रात गांव के खेत में एक कंकाल मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो मृतक की पहचान रामनरेश गुर्जर के रूप में हुई है.
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना- "प्रेम प्रसंग के चलते ही रामनरेश की हत्या हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया है. हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद संदिग्ध आरोपी अभी अपने घरों से फरार है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.