ETV Bharat / state

नशे में चूर 4 युवतियों का बीच सड़क पर उत्पात, पुलिस हिरासत में भेजी गईं - ग्वालियर में 4 शरारती लड़कियों ने किया हंगामा

नशे में चूर 4 युवतियां बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचा रही थीं. इसके कारण परेशान आम लोगों ने पुलिस को शिकायत की, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस बल बुलवाकर उत्पाती युवतियों को हिरासत में लिया है.

gwalior crime news
4 युवतियों ने बीच सड़क पर जमकर मचाया उत्पात
author img

By

Published : May 26, 2023, 4:26 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बीती रात नशे में चूर चार युवतियों ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. इन चारों युवतियों ने रात में नशे में चूर होकर आने-जाने वाले लोगों को खूब परेशान किया और लोगों के साथ अभद्रता भी की. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवतियां पुलिस से भी अभद्रता करने लगीं, इस पर पुलिस ने इन चारों युवतियों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.

रात में लोगों को कर रही थीं परेशान: दरअसल, कुछ दिनों से ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल को शिकायतें मिल रही थीं कि पड़ाव थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास बने पड़ाव पुल के आसपास कुछ युवतियां और महिलाएं रात में आने-जाने वाले राहगीरों को नशे में धुत होकर परेशान करती हैं. कई बार तो राहगीरों के पैसे तक छीन लेती हैं और विरोध करने पर हमलावर भी हो जाती हैं और ऐसी घटना है इन युवतियों के द्वारा कई बार दोहराई जा चुकी है. यह कई बार अर्धनग्न अवस्था में भी देखी जा रही हैं, लेकिन जब लगातार इन युवतियों की शिकायतें पुलिस के पास पहुंची उसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.

महिला पुलिस बल बुलाकर युवतियों को किया अरेस्टः देर रात जब पुलिस गश्त पर थी, उसी दौरान दो युवतियां और दो महिलाएं हंगामा करती हुई पुलिस को नजर आईं. पुलिस ने तत्काल मौके पर ही युवतियों और महिलाओं से पूछताछ की, लेकिन नशे में होने के कारण सही तरीके से जवाब भी नहीं दे सकीं. स्टेशन के आसपास मौजूद दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि इन महिलाओं और युवतियों का रात होते ही आतंक बढ़ जाता है. आने जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाती हैं, उसके बाद जब पुलिस इन चारों युवतियों को हिरासत में लेने की कोशिश की तो उल्टा पुलिस पर भी धोंस जमाने लगी और उनके साथ अभद्र भाषा में बातचीत करने लगीं. उसके बाद पुलिस ने महिला पुलिस बल बुलाकर इन्हें हिरासत में ले लिया गया.

ये भी पढ़ें:-

युवतियों को एसडीएम कोर्ट में किया जाएगा पेशः इस मामले को लेकर CSP विजय भदौरिया ने बताया कि "यह युवतियां और महिलाएं रात के वक्त काफी सक्रिय हो जाती हैं और शराब के नशे में आने जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाती हैं. ऐसी हरकत करते ये कई बार लोगों को नजर आई हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा युवतियां और महिलाएं रेलवे स्टेशन के पास घूमती रहती हैं और रात के अंधेरे में यह लोग को अपना निशाना बनाती हैं. इन चारों युवतियों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ करने के बाद इन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा."

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बीती रात नशे में चूर चार युवतियों ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. इन चारों युवतियों ने रात में नशे में चूर होकर आने-जाने वाले लोगों को खूब परेशान किया और लोगों के साथ अभद्रता भी की. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवतियां पुलिस से भी अभद्रता करने लगीं, इस पर पुलिस ने इन चारों युवतियों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.

रात में लोगों को कर रही थीं परेशान: दरअसल, कुछ दिनों से ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल को शिकायतें मिल रही थीं कि पड़ाव थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास बने पड़ाव पुल के आसपास कुछ युवतियां और महिलाएं रात में आने-जाने वाले राहगीरों को नशे में धुत होकर परेशान करती हैं. कई बार तो राहगीरों के पैसे तक छीन लेती हैं और विरोध करने पर हमलावर भी हो जाती हैं और ऐसी घटना है इन युवतियों के द्वारा कई बार दोहराई जा चुकी है. यह कई बार अर्धनग्न अवस्था में भी देखी जा रही हैं, लेकिन जब लगातार इन युवतियों की शिकायतें पुलिस के पास पहुंची उसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.

महिला पुलिस बल बुलाकर युवतियों को किया अरेस्टः देर रात जब पुलिस गश्त पर थी, उसी दौरान दो युवतियां और दो महिलाएं हंगामा करती हुई पुलिस को नजर आईं. पुलिस ने तत्काल मौके पर ही युवतियों और महिलाओं से पूछताछ की, लेकिन नशे में होने के कारण सही तरीके से जवाब भी नहीं दे सकीं. स्टेशन के आसपास मौजूद दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि इन महिलाओं और युवतियों का रात होते ही आतंक बढ़ जाता है. आने जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाती हैं, उसके बाद जब पुलिस इन चारों युवतियों को हिरासत में लेने की कोशिश की तो उल्टा पुलिस पर भी धोंस जमाने लगी और उनके साथ अभद्र भाषा में बातचीत करने लगीं. उसके बाद पुलिस ने महिला पुलिस बल बुलाकर इन्हें हिरासत में ले लिया गया.

ये भी पढ़ें:-

युवतियों को एसडीएम कोर्ट में किया जाएगा पेशः इस मामले को लेकर CSP विजय भदौरिया ने बताया कि "यह युवतियां और महिलाएं रात के वक्त काफी सक्रिय हो जाती हैं और शराब के नशे में आने जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाती हैं. ऐसी हरकत करते ये कई बार लोगों को नजर आई हैं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा युवतियां और महिलाएं रेलवे स्टेशन के पास घूमती रहती हैं और रात के अंधेरे में यह लोग को अपना निशाना बनाती हैं. इन चारों युवतियों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ करने के बाद इन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.